हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग
देवी-देवता की पूजा का महत्व है.


मान्यता है कि वार के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा
करने से सकारात्मक और शुभ फल मिलते हैं.


बात करें शनिवार की तो, यह दिन
न्यायाधीश शनि देव को समर्पित है.


इसलिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें
और सरसों का तेल का दीप जलाएं.


शनि देव के साथ शनिवार के दिन
हनुमान जी की भी पूजा होती है.


शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने और हनुमान जी
की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.


इसके साथ ही शनिवार के दिन पीपल वृक्ष
की पूजा करना भी शुभ होता है.


शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की पूजा करने से
ग्रह-जनित कष्ट और शनि दोष दूर होता है.


संकटों से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के
नीचे रूद्र अवतार हनुमान की पूजा करें.