एक्सप्लोरर
नया घर खरीदा है तो जानें कम बजट में अपने घर को कैसे बनाएं ड्रीम हाउस
नया घर लेने के बाद हर किसी का मन होता है कि वह इसे अच्छे से सजाए. यदि आपका बजट कम है, तो भी कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर आप अपने घर को सुंदर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके.
स्पेस का स्मार्ट इस्तेमाल: नए घर में जगह का सही इस्तेमाल करना जरूरी है. ऐसे फर्नीचर और सजावटी आइटम्स चुनें जो न सिर्फ आकर्षक हों, बल्कि जगह भी बचाएं. जैसे कि दीवारों पर लगने वाले शेल्फ्स और कोने की अलमारियां.
1/5

जगह चुनें: सबसे पहले यह तय करें कि घर के कौन से हिस्से को पहले सजाना है. वहीं से शुरुआत करें जहां आप ज्यादा समय बिताते हैं.
2/5

पुराने फर्नीचर को नया बनाएं: अपने पुराने फर्नीचर को पेंट करके या नई फैब्रिक से ढक कर उन्हें नया रूप दें.
3/5

DIY प्रोजेक्ट्स: घर के लिए खुद से कुछ चीजें बनाएं, जैसे कि वॉल आर्ट या फोटो फ्रेम्स. ये सस्ते में घर को खास बना देंगे.
4/5

सजावटी सामान खरीदें: कमरे को आकर्षक बनाने के लिए पौधे, पेंटिंग्स और अन्य खूबसूरत चीजें लगाएं.
5/5

थीम आधारित सजावट: अपने नए घर को एक विशेष थीम पर सजाने का प्रयास करें. चाहे वह आधुनिक लुक हो, रस्टिक शैली हो या विंटेज अपील, एक थीम चुनने से घर की सजावट में एक अलग ही लुक आती है.
Published at : 25 Apr 2024 09:26 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें























