किसा भी सब्जी में धनिया डालने से ही सब्जी स्वादिष्ट और रंगीन हो जाता है

आपने गौर किया होगा की बाजार से धनिया लाने के बाद 1 या 2 दिन में सूखने लगता है

अगर आप ज्यादा दिन तक धनिया को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक्स

सबसा पहले धनिये को अच्छे से धो लें और पानी सूखने दें

सूखने के बाद टिशू पेपर और अखबार में लपेटकर एक एयर टाइट डिब्बे में रख दें

डिब्बे को फ्रिज में रख दें इससे धनिया दो हफ्तों तक ताजा ही रहेगा

धनिया को प्लास्टिक बैग में भी रख सकते हैं

प्लास्टिक में धनिया रखने से पहले उसे अच्छे से धोकर सुखाना होगा

सुखे हुए धनिये को एक टिशू पेपर में लपेटकर प्लास्टिक में डालकर फ्रिज में रख दें

ऐसे रखने से धनिया 20 दिनों तक फ्रेश रह सकता है

Thanks for Reading. UP NEXT

कमरे में लगाएं ये पौधे, नहीं लगेगी गर्मी

View next story