किसी भी सब्जी का मेन एलिमेंट लहसुन होता है

लहसुन से सब्जी का स्वाद बढ़ जाता है

इसके छिलके निकालना काफी मुश्किल होता है

इन सिंपल ट्रिक्स को फॉलो कर आसानी से निकालें लहसुन के छिलके

सबसे पहले लहसुन के ऊपरी हिस्से को काट लें

इसके बाद लहसुन का छिलका आसानी से निकल जाएगा

लहसुन छीलने से पहले उसे पानी में भिगो लें

इससे लहसुन के छिलके हल्के हो जाते हैं और आसानी से निकल जाते हैं

30 सेकेंड के लिए लहसुन का माइक्रोवेव कर लें

हल्के भूने लहसुनों को छीलना आसान होता है

Thanks for Reading. UP NEXT

कूलर को कहां रखने से आएगी ज्यादा ठंडी हवा?

View next story