एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: रणबीर-आलिया से लेकर नयनतारा-विग्नेश तक, ये हैं साल 2022 की हाई-प्रोफाइल वेडिंग्स
High Profile Weddings Of 2022: साल 2022 बॉलीवुड के कई फेमस सितारों के लकी रहा है. इस साल कई लव बर्डस शादी के बंधन में बंधे हैं. आज हम आपको साल की हाई प्रोफाइल शादियों के बारे में बताएंगे....
ये शादियां रही इस साल की सबसे चर्चित शादी
1/7

आलिया-रणबीर: इस लिस्ट का पहला नाम फैंस के मोस्ट फेवरेट कपल और बी-टाउन के न्यू पेरेंट्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर है. दोनों की शादी इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी. जो साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. वहीं इनकी खुशी तब दोगुनी हो गई जब इसी साल दोनों की प्रिंसेस ने भी जन्म लिया. बता दें कि आलिया ने नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया हैं.
2/7

नयनतारा- विग्नेश शिवन: साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने इसी साल 9 जून को निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
3/7

पलक मुच्छल-मिथुन: सिंगर पलक मुच्छल ने 6 नवंबर को सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन से शादी की है. इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
4/7

ऋचा चड्ढा-अली फजल: ‘मिर्जापुर’ फेमस एक्टर अली फजल ने भी इसी साल 6 अक्टूबर को ऋचा चड्ढा से शादी की है. दोनों शादी से पहले कई सालों तक रिश्ते में रहे हैं.
5/7

विक्रांत मैसी- शीतल ठाकुर: अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस एक्टर विक्रांत मैसी के लिए भी साल 2022 काफी लकी रहा है. विक्रांत ने 18 फरवरी को शीतल ठाकुर से शादी की थी.
6/7

फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर: एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी 19 फरवरी क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ों से हुई थी.
7/7

मौनी रॉय-सूरज नांबियार: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी इसी साल बिजनेसमैन सूरज नंबियार के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी 27 जनवरी को हुई थी.
Published at : 06 Dec 2022 02:12 PM (IST)
और देखें























