शाहरुख खान के फैंस इन दिनों एक्टर की खराब तबीयत के चलते बेहद परेशान हैं

दरअसल IPL टीम KKR के को-ओनर शाहरुख बुधवार को गर्मी नहीं सह पाए

जिस कारण एक्टर की तबीयत खराब हो गई

वहीं डिहाइड्रेशन के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया

अब बॉलीवुड के बादशाह की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है

किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है

मैनेजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शाहरुख की तबीयत का हाल बताया है

पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा

मिस्टर खान के फैंस और वेल विशर्स को बता दूं कि वो अब ठीक हैं

आगे पूजा ने लिखा आपके प्यार, आपकी दुआओं और आपकी फिक्र के लिए बहुत शुक्रिया

बता दें कि कल यानी 22 मई को शाहरुख की हीटस्ट्रोक के चलते तबीयत बिगड़ गई थी

Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों श्रीदेवी ने खाई थी संजय दत्त संग न काम करने की कसम?

View next story