बांग्लादेशी एक्ट्रेस आशना हबीब भाबना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से खूब सुर्खियां लूटी

एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर लाइमलाइट चुरा ली

आशना हबीब भाबना ने कान्स के कई इवेंट्स के लिए साड़ी पहनी थी

एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक्स ने लोगों को उनकी खूबसूरती का कायल कर दिया

उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं

कान्स के तमाम लुक्स में से आशना का ये रेड साड़ी अवतार सबसे ज्यादा हाइलाइट हुआ है

इस साड़ी में एक्ट्रेस किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं

आशना का ये डिजाइनर साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहा

रेड कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट डिजाइन वाली इस साड़ी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं

आशना हबीब का ये ग्रीन साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहा

Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों श्रीदेवी ने खाई थी संजय दत्त संग न काम करने की कसम?

View next story