श्रुति हासन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं

एक्ट्रेस ने आज इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान खुद को सिंगल बताया है

जिससे ये कन्फर्म हो गया है कि वे शांतनु से ब्रेकअप कर चुकी हैं

शांतनु से पहले भी श्रुति का नाम कई सितारों के साथ जुड़ा था

इनका नाम सुपरस्टार धनुष के साथ भी जोड़ा गया था

हालांकि धनुष की वाइफ ऐश्वर्या और श्रुति ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया था

श्रुति और सिद्धार्थ कभी रिलेशनशिप में थे हालांकि 1 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया

श्रुति के अफेयर लिस्ट में सामांथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य का नाम भी शामिल है

2014 में सुर्खियां थी कि श्रुति और क्रिकेटर सुरेश रैना के बीच अफेयर है

एक्ट्रेस का नाम लंदन में रहने वाले शख्स माइकल कोर्सेल संग भी जुड़ चुका है

Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों श्रीदेवी ने खाई थी संजय दत्त संग न काम करने की कसम?

View next story