ऋतिक रोशन ने बाॅलीवुड में एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है

ऋतिक की बहन पश्मीना रोशन फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं

क्या पश्मीना रोशन बाॅलीवुड में अपना जादू दिखा पाएंगी, ये देखना मजेदार होगा

पश्मीना से पहले भी कई सुपरस्टार्स के भाई-बहनों ने बाॅलीवुड में कदम रखा

जिसमें से बहुत कम ही अपने भाई-बहन की तरह फैंन फाॅलइंग बना पाए

सुपरस्टार सलमान खान के दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान अपना जादू चलाने में नाकाम रहे

सुपरस्टार काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी फिल्मी दुनिया में फ्लाप रहीं

तनीषा ने 2003 में बाॅलीवुड में डेब्यू किया था

मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई

लेकिन इनका भी करियर फ्लाॅप रहा

सुपरस्टार अनिल कपूर के भाई संजय कपूर ने भी एक्टिंग में अपना किस्मत आजमाई

लेकिन संजय अपने भाई वाली सफलता हासिल नहीं कर पाए

अभिनेता सैफ अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री जो मुकाम हासिल किया है

वैसा मुकाम उनकी बहन सोहा अली खान नहीं बना पाई

Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों श्रीदेवी ने खाई थी संजय दत्त संग न काम करने की कसम?

View next story