जीनत अमान के कई एफेयर रहे थे उन्हें संजय खान से पहली मोहब्बत हुई थी

दोनों ने 1978 में गुपचुप शादी रचा ली कुछ सालों के बाद जीनत की ये शादी टूट गई

इसके बाद जीनत अमान ने मजहर खान से दूसरी शादी की

जीनत का दूसरी बार भी तलाक हो गया

जीनत अमान ने तीसरी शादी 2012 में अमन खन्ना से की

जीनत ने तीसरी शादी 54 साल की उम्र में की थी जबकि अमन खन्ना महज 33 साल के थे

जीनत अमान की तीसरी शादी भी जल्द ही टूट गई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान के साथ भी जीनत के एफेयर की खूब चर्चा रही

हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात नहीं की

अब जीनत 74 साल में अकेले जिंदगी गुजार रही हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

क्यों श्रीदेवी ने खाई थी संजय दत्त संग न काम करने की कसम?

View next story