एक्सप्लोरर
Amjad Khan Funny Kissa: जब चाय ना मिलने की वजह से शूटिंग पर बौखला गए थे ‘गब्बर सिंह’, अगले दिन सेट पर किया ये काम
Amjad Khan Kissa: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे खलनायक आए हैं जिनकी अदाकारी हीरो पर भी भारी पड़ गई. इनमें से एक नाम ‘शोले’ के ‘गब्बर’ का भी है. आज हम आपको उनका ही एक बेहद फनी और दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं.
अमजद खान फनी किस्सा
1/6

हम बात कर रहे हैं फिल्म शोल में गब्बर का रोल निभाने वाले अमजद खान की. जिन्होंने अपने इस किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी. एक्टर अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं. ऐसे में हम आपके लिए गब्बर का एक फनी किस्सा ढूंढकर लाए है.
2/6

बहुत कम लोग जानते हैं कि पर्दे पर खलनायक का रोल निभाने वाले अमजद खान रियल लाइफ में काफी मजाकिया शख्स थे. जो सेट पर अक्सर मस्ती मजाक करते रहते हैं. लेकिन जब एक बार एक्टर को सेट पर चाय नहीं मिली तो वो गुस्से से आगबबूला हो गए.
3/6

दरअसल अमजद खान चाय के काफी शौक़ीन थे. ऐसे में जब उन्हें एक दिन सेट पर चाय नहीं मिली तो वो काफी परेशान हो गए. ये बात तब की है जब वो पृथ्वी थिएटर में एक प्ले की रिहर्सल कर रहे थे.
4/6

वहीं जब उन्होंने चाय नहीं मिलने की वजह पूछी गई तो उनको बताया गया कि दूध खत्म हो गया. इसके बाद एक्टर ने जो किया वो सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
5/6

अमजद खान ने अगले ही दिन सेट पर एक नहीं बल्कि दो भैंसे लाकर बांध दी और जो शख्स चाय बनाता था उसे कहा कि अब चाय बनती रहनी चाहिए. उनकी इस बात से सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे.
6/6

बता दें कि अमजद खान शेहला खान से लव मैरिज की थी. शादी के बाद ये कपल तीन बच्चों शादाब, सीमब और बेटी अहलम क पेरेंट्स बने. अमजद खान ने 27 जुलाई 1992 में 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Published at : 28 Aug 2023 07:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























