एक्सप्लोरर
मैंने बहुत गलतियां की हैं..जब Shahrukh Khan ने गौरी को दिए थे बहुत दुख, सलमान खान के सामने छलका था एक्टर का दर्द
Shahrukh Khan And Gauri Khan: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. इस दौरान शाहरुख खान से ऐसी कई गलतियां हुईं जिन्हें गौरी खान ने उनमें सुधारा. इस दौरान गौरी ने ही उन्हें हैंडल किया था..
सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी फैमिली
1/8

कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, शाहरुख खान और गौरी खान के केस में ये कहावत सही बैठती है. शाहरुख खान खुद कहते हैं कि वे आज जो भी हैं अपनी पत्नी की बदौलत हैं.
2/8

शाहरुख गौरी की वजह से ही मुंबई आई और फिर इस मायानगरी में सुपरस्टार बन कर छा गए, इसके पीछे गौरी ही उनका मोटिवेशन थीं. शाहरुख ने दिल लगा कर काम किया और एक मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपनी फैमिली के कदमों पर हर वो चीज ला कर रख दी जिसकी उन्होंने डिमांड की. लेकिन फिर गौरी और शाहरुख खान की लाइफ में एक ऐसा वक्त आया जब दोनों के बीच काफी चीजें खराब हुईं
3/8

एक शो के दौरान शाहरुख खान के मुंह से कुछ बातें निकल गई थीं, उस वक्त शाहरुख के सामने सलमान खान और रानी मुखर्जी थे.
4/8

शाहरुख खान ने कहा था- मैं जो गलती करूं, जितना बिगड़ा हूं. जितनी खराब चीजें करूं, उसको कोई संभाल सके तो मुझे लगता है कि वो गौरी है जिसने मुझे बहुत संभाला है.
5/8

शाहरुख ने आगे कहा था- 'मैंने बहुत गलतियां की हैं, बहुत बदतमीजियां की हैं, बहुत घटियापन किया है.'
6/8

'लेकिन कहीं न कहीं चुप रहकर उसने मुझको बहुत संभाला है.' शाहरुख के इस स्टेटमेंट पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग कयास लगाने लगे थे कि शाहरुख यहां अपने अफेयर की बात कह रहे हैं.
7/8

ज्ञात हो, शाहरुख खान का नाम प्रियंका चोपड़ा से जोड़ा गया था. प्रियंका चोपड़ा संग शाहरुख की कई फिल्में आई थीं इसके बाद दोनों के बीच बेहद गहरी दोस्ती की खबरें थीं. इसके बाद से गौरी और शाहरुख के बीच खटपट होने की बातें सामने आई थीं.
8/8

शाहरुख खान आज अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं. शाहरुख की फिल्मी लैगेसी को अब सुहाना खान और आर्यन खान आगे लेजाने की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही सुहाना 'द आर्चीज' से एक्टिंग वर्ल्ड में डेब्यू करेंगीं. वहीं एसआरके के बेटे आर्यन का मन अभी कैमरे के पीछे काम करने का ही है.
Published at : 23 Aug 2023 08:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























