एक्सप्लोरर
OMG 2 Screening: अक्षय कुमार की फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे सितारे, कोई कैजुअल तो कोई शिवजी प्रिंटेड शर्ट पहने आया नजर
OMG 2 Released: अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 रिलीज हो चुकी है. वर्ल्डवाइड रिलीज से एक दिन पहले सेलेब्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां ढेरों सितारे अक्षय की फिल्म के सपोर्ट में पहुंचे
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे
1/16

अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 आज यानी 11 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी इस बार बेहद खास रोल में है.
2/16

ऐसे में इस खास मौके पर वे अपनी पत्नी मृदला त्रिपाठी संग फिल्म देखने पहुंचे, मृदला इस खास अवसर पर अपने पति को पूरा सपोर्ट करती दिखीं
3/16

पिछली ओएमजी में परेश रावल अक्षय की फिल्म के मुख्य पात्र थे. लेकिन इस बार पंकज त्रिपाठी इस फिल्म के जरिए बड़े ही मजबूत कैरेक्टर के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं. ऐसे में वे दर्शकों का रिएक्शन जाने के लिए बेताब हैं.
4/16

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 देखने फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई भी पहुंचे. इस दौरान वे अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए.
5/16

अब्बास मस्तान की जोड़ी भी ओह माय गॉड 2 देखने पहुंची. अक्षय की फिल्म देखने के बाद सभी सितारों के रिएक्शन पॉजिटिव रहे.
6/16

अक्षय की फिल्म देखने पहुंचे Rajesh Khattar. बता दें, फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बवाल मचा हुआ था.
7/16

फिल्म को लेकर कई लोगों ने इतनी आपत्ति जताई कि वे फिल्म को उनके क्षेत्र से बैन करना चाहते हैं. उज्जैन में फिल्म को बैन करने की मांग हुई.
8/16

बता दें, फिल्म को पहले ही ए सर्टिफिकेट से नवाजा जा चुका है. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने निर्माताओं को नोटिस भेजा था.
9/16

पुजारियों का कहना था कि फिल्म भले ही किसी मकसद से बनाई गई हो, लेकिन फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से महाकाल का चित्रण किया गया है, उससे उन्हें आपत्ति रही.
10/16

फिल्म में एक सीन है जहां भगवान शंकर बने अक्षय कुमार कचौरियां लेते दिखते हैं. जिसमें दुकानदार कहता है आशीर्वाद नहीं पैसे चाहिए.
11/16

इस सीन पर आपत्ति जताई गई. कहा गया कि ऐसे सीन से हिंदू धर्म के लोग आहत हो रहे हैं.
12/16

अक्षय कुमार की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फातिमा सना शेख ऑफ व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने दिखाई दीं.
13/16

तो वहीं आहना कुमरा भी ओएमजी 2 देखने ऑफ व्हाइट कु्र्ती के साथ शरारा स्टाइल करके पहुंचीं
14/16

कई सेलेब्स शिव भगावन की प्रिंटेड टीशर्ट पहने स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जाते दिखे.
15/16

यामी गौतम भी फिल्म का मुख्य पात्र निभा रही हैं, ऐसे में स्पेशल स्क्रीनिंग पर वह भी मौजूद रहीं. यामी फिशकट मैक्सी ड्रेस में नजर आईं.
16/16

वहीं सरगुन मेहता और रवि दूबे भी अक्षय कुमार की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए स्पेशल स्क्रीन पर पहुंचे.
Published at : 11 Aug 2023 10:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स






















