एक्सप्लोरर
आयुष्मान खुराना से जलने लगी थीं Ananya Panday? ड्रीम गर्ल 2 के सेट पर नहीं करती थीं एक्टर से बात
Ananya Panday Jealous Factor:अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाली हैं.इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन इस दौरान अनन्या आयुष्मान से इंसिक्योर हो गई हैं
आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2
1/9

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2...25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फैंस इस फिल्म के पार्ट 2 को देखने के लिए बेहद एक्साइ़टेड हैं.
2/9

खास बात ये है कि फिल्म में इस बार भी आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों का दिल लुभाएंगे. पूजा के रूप में आयुष्मान को काफी प्यार मिल रहा है. ऐसे में अनन्या पांडे इंसिक्योर हो चली हैं. इस बारे में उन्होंने खुद बताया है.
3/9

सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचीं अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें लगता है कि पूजा से उनका कंपेरिजन किया जाएगा. हो सकता है कि पूजा को ज्यादा पसंद किया जाए. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आयुष्मान जब पूजा का गेटअप लेकर बाहर आते थे तब वे काफी इंसिक्योर हो जाया करती थीं.
4/9

आयुष्मान के साथ शो पर पहुंचीं अनन्या ने एक्टर से सवाल किया था कि क्या आपको नहीं लगता कि मैं हॉट और ब्यूटीफुल हूं. इसपर आयुष्मान ने जवाब में कहा कि पूजा ने आपसे इंस्पिरेशन ली है. ऐसे में अनन्या बोलीं- पूजा ने मेरी खूबसूरती से इंस्पिरेशन ली और इससे भी बियॉन्ड चली गई.
5/9

अनन्या ने बताया कि उनकी और पूजा की सेट पर बहुत कैट फाइट हुआ करती थी. मैं सिर्फ आयुष्मान से ही बात करती थी जब वो करम बनकर सेट पर आया करते थे.
6/9

जब वो पूजा बन जाते थे तो मैं उनकी तरफ न देखती थी न बात करती थी.
7/9

अनन्या ने बताया- 'फिल्म बनने से लेकर प्रमोशन्स के दौरान वो इतने प्रिटी लगते थे. मैंने कभी किसी भी आदमी को ऐसे कैरेक्टर में इतनी वाह वाही लूटते नहीं देखा. कभी नहीं.'
8/9

इसके बाद आयुष्मान ने कहा- 'इन्हें पूरी तरह से जलन है. इनकी मॉम का नाम भावना है, और इनके अंदर की भावना में जलन है.'
9/9

बता दें, इससे पहले फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान के अपोजिट नुसरत बरूचा फिल्म की एक्ट्रेस थीं. इस बार अनन्या पांडे फिल्म में आयुष्मान के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं.
Published at : 18 Aug 2023 06:37 PM (IST)
और देखें























