एक्सप्लोरर
'Truecaller' से ऐसे कर सकते हैं अपना नंबर डिलीट, जानें स्टेप बाई स्टेप
1/13

फिर एबॉउट ट्रू कॉलर लिख कर आए तो उसे चुनिए. इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर डिएक्टिवेट ट्रू कॉलर ऑप्शन को सेलेक्ट करिए. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
2/13

ट्रू कॉलर इन दिनों भारत वासियों के लिए मोस्ट पॉपुलर एप बन चुका है जो आपकी या फिर आए हुए कॉलर की डिटेल देता है. इस एप की खास बात यह है कि ये आए हुए unknown number की जानकारी देता है तो वहीं यह एप कई बार आपके नंबर को कई अनजान लोगों तक पहुंचा देता है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपकी प्राइवेसी का हनन हो रहा है तो इसे डिलीट कैसे कर सकते हैं. आइए, इस पूरी प्रक्रिया को आगे की स्लाइड के जरिए जानते हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























