एक्सप्लोरर
Stambheshwar Mahadev Temple: दिन में दो बार गायब हो जाता है गुजरात का ये शिव मंदिर, चमत्कार देखने पहुंचते हैं श्रद्धालु
Vadodara Shiv Temple: गुजरात के वडोदरा में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है जो दिन में दो बार सुबह और शाम पल भर के लिए आंखों के सामने से ओझल हो जाता है. फिर कुछ देर बाद उसी जगह पर वापस दिखने लगता है.
गुजरात का यह मंदिर दिन में दो बार हो जाता आंखों से ओझल (फोटो क्रेडिट-मंदिर पेज)
1/7

Stambheshwar Mahadev Temple: यह मंदिर दिन में दो बार गायब हो जाता है फिर कुछ देर बाद मंदिर वापस अपनी जगह पर आ जाता है. ऐसा ज्वार भाटा के उठने के कारण होता है. इस अनोखे मंदिर को देखने के लिए भोले भक्त दूर-दूर से आते हैं. इस मंदिर को देखने के लिए देश-विदेश के टूरिस्ट भी आते हैं. भक्त इस अजूबा को अपनी आंखों से देखने के लिए आते हैं.
2/7

इस मंदिर का अभिषेक खुद समुद्र करता है. बता दें कि भगवान शिव का मंदिर वडोदरा से 85 किलोमीटर दूर स्थित जंबूसर तहसील के कावी-कंबोई गांव में है. इस मंदिर का नाम स्तंभेश्वर है.
Published at : 02 Feb 2023 07:17 PM (IST)
और देखें

























