एक्सप्लोरर
Govinda-Krushna Abhishek से लेकर Salman-Vivek तक, एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते ये स्टार्स
1/5

बॉलीवुड में अगर सितारों के बीच दोस्ती-यारी और प्यार है तो दुश्मनी और राइवलरी भी खूब है. कई ऐसे सितारे हैं जिनकी आपस में नहीं बनती. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स पर जिनका दूसरे स्टार से छत्तीस का आंकड़ा रहा.
2/5

सलमान खान-विवेक ओबेरॉय: सलमान खान और विवेक का झगड़ा जगजाहिर है. एक वक्त सलमान से ब्रेकअप के बाद जब ऐश्वर्या राय विवेक से जुड़ीं तो सलमान को ये बात बिलकुल नागवार गुजरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक ने मीडिया को बताया कि सलमान ने उन्हें 31 बार फ़ोन करके गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले पर ऐश्वर्या विवेक से कन्नी काट गईं और फिर कुछ समय बाद विवेक ने सलमान से माफी मांगने की खूब कोशिश की लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुए.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























