एक्सप्लोरर
Car with Foot Massage Seat: वो गाड़ियां जिनमें सफर के साथ ले सकते हैं मसाज का आनंद, देख लीजिये तस्वीरें
ये एक प्रीमियम फीचर है, जो लग्जरी गाड़ियों में ऑफर किया जाता है. आगे हम ऐसी ही गाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं.
मसाज सीट के साथ आने वाली कारें
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम एमजी ग्लॉस्टर का है. कई दमदार फीचर से लैस इस कार की ड्राइवर सीट मसाज फीचर के साथ आती है. ताकि ड्राइव करते-करते थकान होने पर रिलैक्स हुआ जा सके. इस कार की शुरुआती कीमत 38.08 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
2/5

दूसरी कार वॉल्वो एस90 है. इसकी फ्रंट सीटें मसाज फीचर के साथ आती हैं, साथ ही बैक रेस्ट के लिए भी 10 मसाज पॉइंट दिए गए हैं. जिन्हे पांच प्रोग्राम के साथ ऑपरेट किया जा सकता है. इस कार की कीमत 67.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Published at : 19 May 2023 07:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























