एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
कम बजट में बाइक खरीदना चाहते हैं, यहां देखें एक लाख रुपये की रेंज में बाइक
Bikes Under 1 Lakh Rupees: अगर आप सस्ती और दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसी ही बाइक के 5 ऑप्शन बताने जा रहे हैं. एक लाख रुपये की रेंज में भारतीय बाजार में ये बाइक मिल रही हैं.
1 लाख रुपये की रेंज में हीरो, होंडा और बजाज की शानदार बाइक आ रही हैं.
1/5

Bajaj Pulsar 125 इसी रेंज की बाइक है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 90,771 रुपये से शुरू है. बाइक में नियोन सिंगल सीट लगी है. कलर वेरिएंट के साथ ये बाइक मार्केट में है.
2/5

Hero Glamour के दो वेरिएंट मार्केट में हैं- न्यू ग्लैमर डिस्क और न्यू ग्लैमर ड्रम. साथ ही इन दोनों वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. न्यू ग्लैमर डिस्क की एक्स-शोरूम प्राइस 86,598 रुपये है. वहीं न्यू ग्लैमर ड्रम की कीमत 82,598 रुपये है.
3/5

Hero Super Splendor Xtec के भी दो वेरिएंट डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक मार्केट में मौजूद हैं. Super Splendor Xtec डिस्क ब्रेक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,078 रुपये है. Super Splendor Xtec ड्रम ब्रेक की एक्स-शोरूम प्राइस 85,178 रुपये है. दोनों ही वेरिएंट में चार कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं.
4/5

Honda SP 125 में फुली डिजिटल मीटर लगा है. बाइक के फ्रंट में शार्प एलईडी DC हेडलैम्प लगी हैं. होंडा की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 86,747 रुपये है.
5/5

Shine 125 भी एक लाख रुपये की रेंज में मार्केट में मौजूद है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 79,800 रुपये से शुरू होकर 83,800 रुपये तक जाती है.
Published at : 26 Apr 2024 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
टेलीविजन


























