'तानाशाह नहीं हूं', डोनाल्ड ट्रंप ने आलोचकों को दिया जवाब, खुद को बताया सबसे समझदार
Donald Trump US: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ को लेकर काफी आलोचना हुई है. इस बीच ट्रंप ने कहा है कि लोगों को तानाशाह पसंद आते होंगे, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी के बाद शिकागो में भी नेशनल गार्ड्स की तैनाती का आदेश दिया है. अहम बात यह है कि ये गार्ड्स हथियारों से लैस होंगे. इसको लेकर ट्रंप की आलोचना भी हुई. अब ट्रंप ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि मैं तानाशाह नहीं हूं, लेकिन बहुत से लोग मुझे ऐसा ही समझते हैं. ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाया है, इसको लेकर भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है.
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी का कंट्रोल फेडरल को देने की घोषणा की थी. वे इसके जरिए अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में अपराधों पर लगाम लगाना चाहते हैं. ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स तैनात किए हैं. इस मसले पर आलोचना होने के बाद ट्रंप ने सोमवार (25 अगस्त) को व्हाइट हाउस से कहा, ''बहुत से लोग मुझे तानाशाह कह रहे हैं, लेकिन मैं तानाशाह नहीं हूं. मैं एक बहुत ही समझदार इंसान हूं.''
वॉशिंगटन डीसी के लिए एक बनेगी स्पेशल नेशनल गार्ड यूनिट
ट्रंप ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत राजधानी वाशिंगटन में अपराध पर सख्ती करने और जरूरत पड़ने पर पूरे देश में नेशनल गार्ड तैनात करने की तैयारी की गई है. इस आदेश के मुताबिक, रक्षा मंत्री को वॉशिंगटन डीसी के लिए एक विशेष नेशनल गार्ड यूनिट बनाने के लिए कहा गया है. यह यूनिट राजधानी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित होगी. साथ ही, देश के अलग-अलग राज्यों की नेशनल गार्ड यूनिट को भी इसी तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे किसी भी जगह दंगे या अशांति की स्थिति में तुरंत मदद कर सकें.
ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स को लेकर पहले ही कर दी थी घोषणा
आईएएनएस के मुताबिक 11 अगस्त को ट्रंप ने कहा था कि वॉशिंगटन में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए नेशनल गार्ड तैनात किया जाएगा. उसी दौरान उन्होंने शिकागो, लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क, बाल्टीमोर और ओकलैंड जैसे शहरों का भी नाम लिया था, यहां अपराध की समस्या गंभीर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















