US Charlie Kirk Murder: चार्ली किर्क की हत्या क्यों की? ट्रांसजेंडर पार्टनर को भेजे मैसेज में टायलर रॉबिन्सन ने कबूल किया गुनाह
चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी ने अपने पार्टनर से कहा कि मुझे तुम्हारी बहुत ज़्यादा चिंता हो रही है, तुम मीडिया से बात मत करना और कोई इंटरव्यू भी मत देना.

अमेरिका में बीते दिनों हुई कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और टर्निंग प्वॉइंट यूएसए के फाउंडर चार्ली किर्क की हत्या मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार आरोपी टायलर रॉबिन्सन ने घटना को अंजाम देने के बाद अपने ट्रांसजेंडर पार्टनर को भेजे टेक्स्ट मैसेज में अपराध कबूल किया था.
पिछले हफ्ते यूटा वैली यूनिवर्सिटी में भाषण देते समय 31 वर्षीय किर्क की गर्दन में रायफल की गोली लगी और उनकी मौत हो गई. घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी रॉबिन्सन को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पहली पेशी के दौरान ही आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ.
आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह
आरोपी ने कबूल किया है कि उसने किर्क को क्यों मारा. उसके मुताबिक वो चार्ली किर्क की नफरत से तंग आ गया था. कोर्ट फाइलिंग में सामने आए चैट मैसेज बताते हैं कि रॉबिन्सन ने हत्या की योजना करीब एक हफ्ते पहले बनाई थी. उसने अपने साथी को लिखे मैसेज में कहा कि मैं उसकी नफरत से तंग आ चुका था. कुछ नफरत को बातचीत से खत्म नहीं किया जा सकता.
अपने पार्टनर को भेजे मैसेज में रॉबिन्सन ने क्या-क्या कहा
उसने यह भी बताया कि उसने अपने दादा की रायफल का इस्तेमाल किया और गोली चलाने के बाद हथियार को छुपा दिया. पुलिस जांच में आरोपी के घर से गोलियों के खोखे, प्रैक्टिस टारगेट और एक हाथों से लिखा नोट भी बरामद हुआ है. रॉबिन्सन ने अपने पार्टनर से कहता है कि मुझे चिंता हो रही है कि मेरे पिता क्या कहेंगे अगर मैं दादा की बंदूक वापस नहीं लेकर गया. पता नहीं उस पर सीरियल नंबर था या नहीं. मुझे फिंगरप्रिंट का डर है, इसलिए उसे एक झाड़ी में छोड़ना पड़ा.
फिर रॉबिन्सन अपने पार्टनर से कहता है कि जब से ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, मेरे पिता पक्के MAGA (Make America Great Again) सपोर्टर हो गए हैं. मैं खुद ही आत्मसमर्पण कर दूंगा. मेरा एक पड़ोसी शेरिफ डिप्टी है. मुझे बस तुम्हारी चिंता है, लव. पार्टनर कहता है कि मैं तुम्हारी बहुत ज़्यादा चिंता कर रहा हूं. फिर रॉबिन्सन कहता है कि मीडिया से बात मत करना. कोई इंटरव्यू मत देना और कोई बयान भी मत देना.
ये भी पढ़ें
'किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत', अपने जन्मदिन पर PAK को पीएम मोदी का मैसेज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















