भारत को टैरिफ का पैसा लौटाएगा अमेरिका? ट्रंप के वित्त मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
Donald Trump US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ के मामले को लेकर विवादों में फंस सकते हैं. अमेरिका की फेडरल कोर्ट टैरिफ पर ट्रंप के खिलाफ फैसला दे सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर काफी चर्चा में हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप सरकार को अरबों डॉलर वापस भी करने पड़ सकते हैं. हालांकि यह अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने इस मामले पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट यह फैसला दे देता है कि ट्रंप ने टैरिफ के मामले में गलत हैं तो अमेरिका को टैरिफ से हुई अरबों डॉलर की कमाई लौटानी पड़ जाएगी.
दरअसल वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट से सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ के मामले को लेकर पूछा गया कि अगर सुप्रीम कोर्ट 29 अगस्त के फेडरेल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखता है तो क्या होगा? स्कॉट बेसेन्ट ने एनबीसी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''हमें लगभग आधा टैरिफ रिफंड करना पड़ेगा, जो कि राजकोष के लिए भयानक स्थिति बना देगा. अगर अदालत ने ऐसा करने के कहा तब हमें रिफंड करना ही पड़ेगा.''
टैरिफ को लेकर फेडरल कोर्ट क्या दी थी प्रतिक्रिया
फेडरल कोर्ट ने कहा था कि ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाना, राष्ट्रपति के अधिकार का उल्लंघन है. इसका सीधा मतलब है कि ट्रंप के टैरिफ को फेडरल कोर्ट ने गलत करार दिया. अगर अब सुप्रीम कोर्ट भी इसे अवैध ठहराती है तो अमेरिकी सरकार को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. स्कॉट बेसेन्ट ने यह भी कहा कि टैरिफ न लौटाना पड़े, इसके लिए भी कई रास्ते हैं. हालांकि इससे ट्रंप की ट्रेड की ताकत कमजोर हो सकती है.
ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर लगाया है टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर 10 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, जिसकी वजह से ट्रंप की आलोचना भी हुई. ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. अहम बात यह भी है कि ट्रंप सरकार ने टैरिफ के जरिए अभी तक मोटी कमाई की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















