एक्सप्लोरर
1 मिनट में पढ़े अखिलेश के दिल की 15 बड़ी बातें

यूपी: सियासी संग्राम में सूबे के मुखिया पूरे जोर शोर से कूद गये हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. आज कैराना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. अखिलेश ने यहां कल लोकसभा में पेश हुए बजट से लेकर नोटबंदी तक का मुद्द उठाया.
रैली में निकली अखिलेश के दिल की 15 बड़ी बातें कम वक्त में यहां पढ़ें -
- अब तो सब कह रहे हैं कि समाजवादी की हवा चल रही है.
- अब तो कांग्रेस का हाथ साइकिल के हैंडल पर है. जीत 300 से ज़्यादा की होगी.
- जितने नौजवान समाजवादी से चुनाव लड़ रहे हैं, किसी पार्टी से नहीं लड़ रहे.
- एक बार तो लग रहा था कि साइकिल छूट जायेगी. साइकिल के लिए भी लड़ना पड़ा.
- चौथा बजट आ गया. अच्छे दिन नहीं आये. किसी को कुछ नहीं मिला.
- 15 हज़ार ही भिजवा देते तो बहुत था. सबको लाइन में लगवा दिया. किसी को कुछ नहीं दिया. सबका पैसा और रख लिया.
- मैं पूछना चाहता हूं बाहर से काला धन कितना आया. लोगों की लाइन में लगे लगे जान चली गयी. किसी ने कोई परवाह नहीं की. हमने 2-2 लाख की उन परिवारों की मदद की.
- लाइन में लगे लगे एक बच्चे का जन्म हो गया. उसका नाम रखा गया खजांची. मैंने पता किया तो मालूम हुआ की वो सबसे गरीब परिवार है. हमने बुलाया और 2 लाख दिए.
- कांग्रेस को ज़्यादा सीटें इसलिए दी क्योंकि हमारा दिल बड़ा है.
- कैराना का अपना इतिहास है. लेकिन, बीजेपी वालों ने जहर घोल दिया. पलायन पर बहस करनी है तो बताओ पलायन की परिभाषा क्या है. कोई नौकरी के लिए दूसरी जगह चला जाए तो वो पलायन है क्या?
- पता नहीं कैसी जीभ है इन बीजेपी वालों की. जब भी बोलते हैं गलत ही बोलते हैं. आप बताओ, आप क्यों यूपी में पलायन करके आये. आप क्यों गुजरात से पलायन करके दिल्ली आये?
- हम कैराना में 200-250 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. आप केंद्र में हैं. इससे ज़्यादा खर्च करके दिखाओ.
- जानवरों के लिए भी हेल्पलाइन शुरू करने जा रहे हैं. अगर जानवर बीमार हो तो फोन करो. डॉक्टर घर आकर इलाज करेगा.
- 5 साल में राजनीति की ऊंच नींच, दाएं बाएं करते हुए सब सीख गए हैं.
- बसपा जब भी आएगी, हाथी लगाएगी और स्मारक बनाएगी. खड़े हाथी बैठे नहीं और बैठे हुए खड़े नहीं हुए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















