चाय पी रहे लोगों पर पलटा गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक, सात लोगों की दर्दनाक मौत
बदायूं में हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रक पलट गया, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजे का एलान किया है.

बदायूं: यूपी के बदायूं में बोरियों से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. पुलिस और ग्रामीणों ने राहत और बचाव का काम शुरु किया. प्रशासन ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है.
बदायूं के उसावां इलाके में सोमवार की रात दातागंज की ओर से आ रहा एक ट्रक, चाय के खोखे पर पलट गया. ट्रक में गेहूं की बोरियां भरी थीं. ट्रक ने नीचे चाय पी रहे कांवड़िए और अन्य लोगों के साथ दो बच्चे भी दब गए जिनकी मौत हो गई.
हादसे के तुरंत बाद जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ दातागंज विधायक भी मौके पर पहुंच गए. क्रेन की मदद से बोरियों को हटवाने का काम शुरु किया गया. मौके से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और इलाज शुरु कराया गया.
जिलाधिकारी बदायूं ने बताया कि इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब छह लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक जताया और मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की बात कही.
RK Singh, MLA Dataganj on 7 dead, 5 injured after a truck overtuned in Allapur area of Badaun late last night: CM has assured us that Rs 2 Lakh ex-gratia will be given to next of kin of the deceased and Rs 50000 each to the inured. Critically injured will be given free treatment. pic.twitter.com/1Fjmqd0VYc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2019
Source: IOCL























