एक्सप्लोरर
मानवता की मिसाल: हाथरस सिटी इंचार्ज ने लेबर पेन से परेशान महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
सोनू कुमार कोर्ट के किसी काम से मथुरा जा रहे थे, वो जैसे ही मथुरा जंक्शन पर उतरे तो उनकी नजर महिला पर पड़ी जो बुरी तरह दर्द से तड़प रही थी. जिसके बाद उन्होंने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए महिला को अस्पताल पहुंचाया.

आगरा: हाथरस सिटी जीआरपी इंचार्ज सोनू कुमार राजोरा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लेबर पेन से परेशान महिला को अस्पताल पहुंचाया. सोनू कुमार कोर्ट के किसी काम से मथुरा जा रहे थे, वो जैसे ही मथुरा जंक्शन पर उतरे तो उनकी नजर महिला पर पड़ी जो बुरी तरह दर्द से तड़प रही थी.
एसओ हाथरस ने तुरंत 102, 108 नंबर, जो एंबुलेंस के लिए अधिकृत है उन पर फोन लगाया, पर किसी कारण एंबुलेंस नहीं मिल सकी. सोनू कुमार समय ना गंवाते हुए तुरंत एक कार से महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था. इसके बाद उन्होंने महिला को गोद में उठाकर जिला महिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दोनों स्वस्थ हैं.
एसओ हाथरस सिटी सोनू कुमार की ये दरियादिली वाकई तारीफ के काबिल है. ऐसा करके उन्होंने सचमुच मानवता की मिसाल पेश की है.
एसओ हाथरस ने तुरंत 102, 108 नंबर, जो एंबुलेंस के लिए अधिकृत है उन पर फोन लगाया, पर किसी कारण एंबुलेंस नहीं मिल सकी. सोनू कुमार समय ना गंवाते हुए तुरंत एक कार से महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था. इसके बाद उन्होंने महिला को गोद में उठाकर जिला महिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दोनों स्वस्थ हैं.
एसओ हाथरस सिटी सोनू कुमार की ये दरियादिली वाकई तारीफ के काबिल है. ऐसा करके उन्होंने सचमुच मानवता की मिसाल पेश की है. स्ट्रेचर नहीं तो कंधे ही सही.. एसओ हाथरस सिटी सोनू कुमार मा०न्यायालय मथुरा आ रहे थे.ट्रेन से मथुरा Jn.जैसे ही उतरे,तभी इस प्रसव पीड़ित महिला पर नजर पड़ी. उसे उठाया और गाड़ी से जिला अस्पताल ले भागे,वहाँ से महिला चिकित्सालय ले गए,जहाँ महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दोनों स्वस्थ हैं. pic.twitter.com/8NQJ4WXqrP
— SP GRP AGRA (@spgrpagra) September 14, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















