एक्सप्लोरर
समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के झंडे पर हैं मुलायम और शिवपाल की फोटो, देखिए तस्वीरें
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव को आखिरकार अपनी पार्टी का झंडा मिल ही गया. तीन रंगों की पट्टियों के बीच में मुलायम और शिवपाल की तस्वीरों से सजे इस झंडे को सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लांच किया गया.

लखनऊ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को आखिरकार अपनी पार्टी का झंडा मिल ही गया. तीन रंगों की पट्टियों के बीच में मुलायम और शिवपाल की तस्वीरों से सजे इस झंडे को सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लांच किया गया. इस झंडे में हरे, पीले और लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है. झंडे में सबसे ऊपर लाल रंग है और सबसे नीचे हरा रंग है. बीच में पीले रंग की पट्टी है. इस झंडे में एक तरफ शिवपाल की तो दूसरी तरफ बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है. ये झंडे सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से सैफई के लिए निकले शिवपाल और उनके काफिले की सभी 10 गाड़ियों में देखे गए.
शिवपाल ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था. कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा हटा दिया था. यही नहीं अपने ट्विटर हैंडल में अपना परिचय बदलते हुए सपा मुखिया और अपने भतीजे अखिलेश यादव को अनफॉलो भी कर दिया था. शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का प्रत्याशी घोषित किया है. शिवपाल ने अखिलेश से महागठबंधन में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को शामिल करने की अपील भी की है.
शिवपाल ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था. कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा हटा दिया था. यही नहीं अपने ट्विटर हैंडल में अपना परिचय बदलते हुए सपा मुखिया और अपने भतीजे अखिलेश यादव को अनफॉलो भी कर दिया था. शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का प्रत्याशी घोषित किया है. शिवपाल ने अखिलेश से महागठबंधन में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को शामिल करने की अपील भी की है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















