सीएम योगी ने कहा-'थाने और तहसील ठीक से काम करें तो जनता को मिलेगी राहत'
लखनऊ में आज तहसील स्तर के राजस्व कर्मियों का कार्यक्रम था जिसके मुख्य अतिथि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ थे.

नई दिल्लीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर तहसील और थाने ठीक ढंग से काम करें तो आम जनता को बड़ी राहत मिल जाए,उनकी कई समस्याओं का समाधान हो जाए लेकिन यूपी में कई बार कई समस्याओं को लटकाकर रखा जाता है , छोटे छोटे काम के लिए कई महीने तक दौड़ाया जाता है. तहसीलदारों के कार्यक्रम में सीएम बोले कि ईमानदारी से काम करें तो हमारे काम पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.
लखनऊ में आज तहसील स्तर के राजस्व कर्मियों का कार्यक्रम था जिसके मुख्य अतिथि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ थे. योगी ने कहा कई बार किसी छात्र की जाति प्रमाण पत्र बनाने में विलम्ब होता है जबकि उसके मां पिता की जाति ही उसकी जाति होती है. इसी तरह आय प्रमाणपत्र में भी किया जाता है. जबकि इसके अभिलेख पहले से मौजूद रहते हैं.
योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में भी सतर्कता बरतने को कहा और साफ़ किया की एंटी भूमाफ़िया टास्क फ़ोर्स ठीक ढंग से काम करे ताकि किसी का शोषण या उत्पीड़न ना किया जाए.
जिस थाने और तहसील को लेकर योगी ने जनता की समस्या का सही और सरल ढंग से समाधान देने की बात कही उसी में भ्रष्टाचार के आरोप उनके ही मंत्री ओम् प्रकाश राजभर ने लगाए थे. उन्होंने कहा था कि जहां थानों और तहसील में पांच सौ रुपए में काम होता था वहां आज दो से पांच हज़ार लोगों को देना पड़ रहा है. तहसील स्तर पर गड़बड़ियों को ठीक ढंग से सरकार के सामने पेश नहीं किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























