एक्सप्लोरर
विवेक की हत्या के आरोपियों की मदद करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो- ब्रजेश पाठक
राज्य के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक कहते हैं लखनऊ पुलिस ने पहले हत्या की और फिर इसे छिपाने की कोशिश भी. ऐसा कर पुलिस वालों ने योगी सरकार की छवि ख़राब करने की कोशिश की है. ऐसे लोगों पर तो कार्रवाई हो जानी चाहिए थी.

लखनऊ: विवेक तिवारी हत्याकांड में पुलिस वालों के रोल पर हर तरफ़ सवाल उठ रहे हैं. यूपी सरकार के कुछ मंत्री और विधायकों में भी इस बात को लेकर नाराज़गी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे ने ऐसे नेताओं को चुप रहने को कहा है. लेकिन विवेक तिवारी केस में लापरवाही करने वाले पुलिस अफ़सरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस बात से कई नेता दुखी हैं. राज्य के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक कहते हैं लखनऊ पुलिस ने पहले हत्या की और फिर इसे छिपाने की कोशिश भी. ऐसा कर पुलिस वालों ने योगी सरकार की छवि ख़राब करने की कोशिश की है. ऐसे लोगों पर तो कार्रवाई हो जानी चाहिए थी. यूपी के इटावा में शिवपाल सिंह ने जताई मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका एबीपी न्यूज़ से बातचीत में क़ानून मंत्री ने कहा कि वे विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. उनका कहना है कि जिस दिन ये घटना हुई थी. वे दोपहर बाद बरेली से लखनऊ लौट आए थे. उनहोंने लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को फ़ोन किया, लेकिन कॉल फ़ॉर्वर्ड में लगा था. ब्रजेश पाठक ने बताया कि वे विवेक के घर जाकर उनके परिवार से मिलना चाहते थे इसीलिए एसएसपी के बाद उन्होंने डीएम कैशलराज शर्मा को फ़ोन किया. लेकिन उन्हें बताया गया कि अभी विवेक के घर न जायें. यूपी के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विवेक तिवारी के हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा है. वे कहते हैं ऐसा होने पर अदालत में फ़ैसला जल्द आएगा और पीड़ित परिवार को इंसाफ़ मिलेगा. मंत्री का आरोप है कि पुलिसवालों ने इस केस में बहुत गडबडियां कीं, पहले तो विवेक तिवारी को गोली मारी गई फिर एफ़आइआर इस तरह से दर्ज हुई कि मामला दब जाये. महोबा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम केस में आरोपी कांस्टेबलों प्रशांत चौधरी और संदीप राणा का नाम तक नहीं है. हत्या की एकमात्र चश्मदीद सना को 17 घंटों तक पुलिसवालों ने नज़रबंद कर रखा. आरोपी पुलिसवालों की वर्दी तक सील नहीं हुई, न ही उसकी डॉक्टरी जांच हुई. पुलिसवालों ने विवेक के परिवार को घंटे तक सच नहीं बताया. इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले पुलिस वालों पर केस चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार में लोगों के भरोसे के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. एक ही केस में दो दो एफ़आइआर हो गए हैं. अगर पुलिस ने सही से काम किया होता तो ये नौबत ही नहीं आती. किसानों की कई मांगों का समाधान पहले ही कर चुकी है यूपी सरकार: सीएम योगी आपको बता दें कि बीजेपी के तीन विधायकों रजनी तिवारी, प्रकाश द्विवेदी और राजेश मिश्र ने भी दोषी पुलिस अफ़सरों पर कार्रवाई की माँग की है. कुछ ने लखनऊ के डीएम और एसएसपी को हटाने के लिए कहा है. हमने क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक से पूछा कि क्या इस घटना से ब्राह्मण समाज नाराज़ है? वे बोले विवेक के परिवार की हर माँग सीएम योगी आदित्यनाथ ने मान ली है. हमारी सरकार परिवार को सम्मान और न्याय दिलाने का काम करेगी. बीएसपी की मुखिया मायावती ने बीजेपी राज में ब्राह्मणों पर अत्याचार का आरोप लगाया है. इसके जवाब में मंत्री पाठक ने कहा कि इस घटना को बेवजह जाति और राजनैतिक रंग दिया जा रहा है. पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ब्रजेश पाठक बीएसपी छोड़ कर बीजेपी में आ गए थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















