बाहुबली MLA अनंत सिंह को आज बाढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज बाढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की हिरास में बिहार पुलिस को सौंपा है. अनंत सिंह के घर में पुलिस की छापेमारी में एक-47 बंदूक और दो हैंड ग्रेनेड मिले थे जिसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी.

पटना: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज बाढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले उन्हें भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पटना से बाढ़ कोर्ट परिसर लाया गया. पुलिस ने इस पूरी यात्रा की वीडियोग्राफी भी करवाई. अनंत सिंह मामले की सुनवाई के मद्देनजर बाढ़ कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि अनंत सिंह के घर से एके 47 बंदूक और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी से जुड़े मामले में आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है.
जानकारी हो कि अनंत सिंह ने बिहार पुलिस को इंतजार करवाने के बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को समर्पण किया था. यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने अनंत सिंह को बिहार पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में सौंपते हुए निर्देश दिया था कि उन्हें 26 अगस्त को दिन में दो बजे तक बिहार की किसी अदालत में पेश करें. इसी के बाद आज उन्हें बाढ़ कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
बिहार पुलिस को मिली अनंत सिंह की 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड
दिल्ली में मामले की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के वकील गोपाल सिंह ने चार दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन बचाव पक्ष के वकील ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इसका विरोध किया जिसके बाद अनंत सिंह को बिहार पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में दो दिनों के लिए भेजा गया.
यहां बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में बिहार पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल, गोलियां और दो हैंडग्रेनेड बरामद किए थे. इसके बाद उनके ऊपर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए गए. अनंत सिंह देश के पहले व्यक्ति हैं जिनपर यूएपीए एक्ट संशोधित कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.
केस दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस की टीम लगातार अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी. लेकिन अंतिम तक बिहार पुलिस को अनंत सिंह की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली और उन्होंने आखिर में दिल्ली में सरेंडर किया. इससे पहले वह वीडियो जारी कर बता चुके थे कि वह कोर्ट में सरेंडर करेंगे.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी की बहरीन यात्रा: स्पेस साइंस, सौर ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते
आज होगा अरुण जेटली का अंतिम संस्कार, दोपहर 1.30 बजे BJP मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा
बहरीन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, कहा- आज भारतीय विश्वास के साथ आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















