बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की कोर्ट में किया सरेंडर, कहा- बिहार सरकार से खतरा
16 अगस्त को अनंत सिंह के पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी हुई थी. इसमें एक एके-47 और दो ग्रेनेड बरामद किए गए थे. अनंत सिंह तब से ही फरार चल रहे थे. आज दिल्ली की कोर्ट में उन्होंने सरेंडर कर दिया.

नई दिल्ली: फरार चल रहे बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. विधायक ने लिखित तौर पर कहा कि उन्हें बिहार सरकार से खतरा है. अनंत सिंह ने यह भी कहा कि 18 अगस्त से उन्हें बुखार था इसलिए वे गायब थे. उधर बिहार के बाढ़ क्षेत्र की एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व कुल 15 लोगों की टीम दिल्ली के आ रही है. इस मामले की जांच का जिम्मा लिपिं सिंह के पास ही था.
कोर्ट के जज ने दिल्ली पुलिस से अनंत सिंह के गैर जमानती वारंट के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा. दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से जानकारी जुटाने के बाद अनंत सिंह को हिरासत में लेने की एप्लीकेशन लगाई.
बता दें कि 16 अगस्त को बिहार पुलिस ने अनंत सिंह के लदमा स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी कर एक एके-47, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. इसके बाद से ही अनंत सिंह गायब थे. कल गुरुवार देर शाम अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह पुलिस के समक्ष नहीं, अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. उन्होंने वीडियो में कहा था कि पुलिस पर भरोसा नहीं है.
फरार होने के बाद अनंत सिंह ने कल तीसरा वीडियो जारी किया था. इससे पहले 19 अगस्त को अनंत सिंह ने एक वीडियो जारी किया था. विधायक ने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि जेडीयू के नेता नीरज सिंह और ललन सिहं, लिपि सिंह के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की साजिश रच रहे हैं. अनंत सिंह ऐसा कई बार कह चुके हैं. आधुनिक हथियार और आग्नेयास्त्र बरामद बरामद होने के बाद अनंत सिंह के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून (यूएपीए) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















