एक्सप्लोरर
एबीपी न्यूज सर्वे की 10 बड़ी बातें महज एक मिनट में यहां पढ़ें

नई दिल्ली: यूपी में चल रहे सियासी घमासान पर एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने सर्वे किया है. इस सर्वे की बड़ी बातों को यहां पढ़ें. 1. सर्वे के मुताबिक सपा- कांग्रेस गठबंधन बहुमत के करीब 2. सपा- कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा 35 फीसद वोट, जो 187 से 197 सीटों में तब्दील हो सकती हैं 3. बीजेपी गंठबंधन 29 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर, 23 फीसद वोट शेयर के साथ बीएसपी तीसरे नंबर पर 4. मुख्यमंत्री के तौर पर 26 फीसद के साथ अखिलेश यादव हैं पहली पसंद, लेकिन पिछले एक महीने में लोकप्रियता में दो फीसदी की गिरावट 5. 21 फीसद के साथ मायावती दूसरे नंबर पर 6. मुस्लिम वोट सपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ 7. अखिलेश यादव के खिलाफ एंटी इनकंबेसी औऱ घटी, 43 फीसद वोटर देना चाहते हैं दूसरा मौका 8. झगड़े के लिए शिवपाल यादव को जिम्मेदार मानते हैं 36 फीसदी वोटर 9. विकास बना मुख्य चुनावी मुद्दा, 32 फीसद मानते हैं इसे मुद्दा 10. नोटबंदी पर मोदी सरकार का समर्थन बढ़ा 41 फीसदी लोगों ने फैसले को सही ठहराया ( सर्वे के वोटों के प्रतिशत के आधार पर सीट का प्रोजेक्शन जाने माने गणितज्ञ राजीव करंदिकर ने किया है) कैसे हुआ सर्वे? एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने 17 से 23 जनवरी के बीच यूपी के लोगों की राय ली. एबीपी न्यूज और लोकनीति-सीएसडीएस ने यूपी की 65 विधानसभा क्षेत्रों के 6 हजार 481 लोगों से बात की. यह सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया. ABP न्यूज सर्वे: चल पड़ी है साइकिल, एसपी-गठबंधन बहुमत के करीब ABP न्यूज सर्वे: किस इलाके में कौन भारी, क्या आदित्यनाथ बनेंगे बीजेपी के लिए संकट? GRAPHICS: यूपी में एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में कौन मार रहा है बाजी? GRAPHICS: यूपी में एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















