By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 20 Mar 2019 08:23 PM (IST)
(फाइल फोटो)
Lok Sabha Election 2019: बिहार में महागठबंधन ने सीटों का फैसला कर लिया है लेकिन एलान परसों यानी होली के बाद होने की संभावना है. एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कैसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के फोन कॉल ने मामले को संभाला. एबीपी न्यूज को पुख्ता सूत्रों से जो मालूम चला है उसके मुताबिक आरजेडी को 21 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को नौ, उपेंद्र कुशवाहा को चार और जीतन राम मांझी को तीन सीटें मिली हैं. जबकि बाकी बची तीन सीट में से दो सीट वीआईपी को और एक लेफ्ट के खाते में जाएगी. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं.
यानी बिहार के सीट बंटवारे में आरजेडी 'बड़े भाई' होंगे जबकि कांग्रेस 'छोटे भाई' की भूमिका में रहेगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की फोन पर हुई बातचीत के बाद सीटों का फैसला हो पाया. विवाद तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस 11 सीटों की मांग पर अड़ गई थी और शनिवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को अहंकार छोड़ने की सलाह दी थी.
कमोबेश कांग्रेस को गठबंधन में बने रहने के लिए पीछे हटना पड़ा और तेजस्वी अपनी बात मनवाने में सफल रहे. सूत्रों की मानें तो शरद यादव आरजेडी कोटे की 21 सीटों में से ही चुनाव लड़ेंगे. शरद मधेपुरा से लड़ना चाहते हैं. चुनाव चिन्ह अलग होगा या लालटेन इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है.
यह भी देखें
उत्तराखंड: क्रिसमस–न्यू ईयर को लेकर बढ़ाई जंगलों की सुरक्षा, जानें क्या है वजह?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का आरोप, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश बोले- 'ये प्लानिंग से...'
आगरा: 'तुम अपने जेठ के साथ...', सुहागरात पर खुला पति का राज तो सास ने बनाया दबाव! थाने पहुंची बहू
हिजाब विवाद के बाद चर्चा में आईं डॉ नुसरत परवीन कहां हैं? फ्लैट पर लगा ताला, गार्ड ने क्या बताया?
मनरेगा में बदलाव को लेकर CM सुक्खू का केंद्र सरकार पर हमला, आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस
'मेरे ब्रेस्ट और बम में ज्यादा पैडिंग चाहते थे...', साउथ फिल्म मेकर्स को लेकर राधिका आप्टे का खुलासा
U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: भारत के सामने 348 का लक्ष्य, पाकिस्तान के लिए चमके समीर मिन्हास; अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे से उम्मीद
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में मास शूटिंग, बार में घुसकर लोगों को गोलियों से भूना, कम से कम 9 की मौत
पैगंबर मोहम्मद का उपदेश सुना हाई कोर्ट ने वकील को दी राहत, 19 साल बाद मिला न्याय; जानें पूरा मामला