By: ABP News Bureau | Updated at : 26 Nov 2016 12:11 PM (IST)
इलाहाबाद: इलाहाबाद में आठ जनवरी से लगने वाले माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों ने संगम की धारा के बीच वेद पाठ कर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और मेले की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा.

जगह-जगह लगाई जाएंगी एलईडी स्क्रीन
मेले में आने वाले तकरीबन चार करोड़ श्रद्धालुओं को इस बार गंगा की अविरल और निर्मल धारा में डुबकी लगाने का मौका मिल सकेगा. गंगा जल की पल-पल की गुणवत्ता बताने के लिए मेला क्षेत्र में इस बार जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, इसके अलावा गंगाजल की क्वालिटी पर निगाह रखने के लिए मेला प्रशासन के साथ ही यूपी और उत्तराखंड के अफसरों और सरकार में शामिल ज़िम्मेदारों लोगों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाएगा.
संगम की धारा के बीचो-बीच फूलों की पंखुड़ियों और पत्तियों से हुआ है माँ गंगा का श्रृंगार. तीर्थ पुरोहित और साधु-संत कर रहे हैं मन्त्रों व वेद पाठ का उच्चारण. हर कोई हाथ जोड़े कर रहा है गंगा मइया की आराधना. कोई दुग्धाभिषेक कर रहा है तो कोई नारियल, चुनरी, फल व मेवे चढ़ाकर माँ को प्रसन्न करना चाहता है. घंटों की पूजा-अर्चना के बाद माँ गंगा की भव्य आरती की गई.
श्रद्धालुओं को मुहैया कराई जाएंगी विशेष सुविधाएं
इस मौके पर देर तक गंगा मइया का जयघोष भी हुआ. धर्म की नगरी तीर्थराज प्रयाग में ये आयोजन हुए माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने व चौदह जनवरी को मकर संक्रांति से संगम तट पर शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना के लिए.
माघ मेला और इलाहाबाद जिला प्रशासन और संगम के तीर्थ पुरोहितों (पंडों) की संस्था प्रयागवाल सभा द्वारा आयोजित इस गंगा पूजन में तमाम साधु-संत, तीर्थ पुरोहित, आस्थावान श्रद्धालु और अफसर शामिल हुए. इस मौके पर अफसरों ने दावा किया कि मेले की तैयारियां अब आख़िरी दौर में हैं और इस बार आने वाले करीब चार करोड़ श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

सूबे के चीफ सेक्रेट्री खुद करेंगे इसकी मॉनीटरिंग
चौदह जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से शुरू होने वाले माघ मेले में आने वाले चार करोड़ श्रद्धालु इस बार गंगा की अविरल व निर्मल धारा में आस्था की डुबकी लगा सकें, इसके लिए कई ख़ास इंतजाम किये जाने के दावे किये जा रहे हैं. डीएम संजय कुमार के मुताबिक़ सूबे के चीफ सेक्रेट्री इसकी मॉनीटरिंग खुद करेंगे.
उन्होंने यूपी और उत्तराखंड के अफसरों, सरकार के दूसरे ज़िम्मेदार लोगों के साथ माघ मेला प्रशासन का एक व्हाट्स अप्प ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि गंगोत्री से संगम तक गंगाजल की क्वालिटी और पर्याप्त पानी की निगरानी की जा सके. इसके अलावा माघ मेले में जगह- जगह एलईडी स्क्रीन लगाकर उस पर संगम के पानी की क्वालिटी के आंकड़े लगातार अपडेट किये जाएंगे. यह व्यवस्थाएं पहली बार हो रही हैं.
गंगा पूजन के साथ ही तेज़ हो गयीं हैं माघ मेले की तैयारियां
माघ मेले के लिए इलाहाबाद में संगम के तट पर तम्बुओं का एक अलग शहर बसाया जाता है जिसमे चौबीसों घंटे धर्म, ज्ञान, आध्यात्म, कला व संस्कृति की ऐसी अनूठी धारा बहती है, जो दुनिया में किसी भी दूसरी जगह देखने को नहीं मिलती. मेले में आने वाले चारों पीठों के शंकराचार्य समेत सभी बड़े साधु-संतों, तपस्वियों, ऋषि-मुनियों व अखाड़ों के सदस्यों के दर्शन, सानिध्य व उनका आशीर्वाद लेने के लिए देश-दुनिया के करोड़ों श्रद्धालु यहाँ आते हैं. मेले के लिए यहाँ वह सभी इंतज़ाम किया जाते हैं जो किसी नए शहर को बसाने के लिए ज़रूरी होते हैं. गंगा पूजन के साथ ही माघ मेले की तैयारियां तेज़ हो गयीं हैं. कहीं पान्टून पुल बन रहे हैं तो कहीं लोहे की चकर्ड प्लेट्स की सड़कें तैयार की जा रहीं हैं.
BMC चुनाव: बातचीत में उलझे महाराष्ट्र के बड़े दल, अखिलेश यादव की सपा ने उतार दिए उम्मीदवार
VIDEO: सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने ट्रैफिक DSP को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
उदयपुर: कंपनी की पार्टी के बाद महिला से कार में गैंगरेप, घंटों घुमाया, CEO समेत तीन गिरफ्तार
ठंड के प्रकोप के चलते DM का निर्देश, 8वीं तक के सभी स्कूल 30 दिसंबर तक रहेंगे बंद
नवी मुंबई एयरपोर्ट को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स, यात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड
यूपी: SIR में कटे 2.89 करोड़ नाम, 14 दिनों में जुड़े सिर्फ 2 लाख वोटर्स, कब आएगा फाइनल ड्राफ्ट?
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने पीस प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट; ट्रंप के साथ जल्द होगी मुलाकात
DSP दीप्ति शर्मा ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं
Salman Khan Birthday: एक्शन, रोमांस और जबरदस्त डायलॉग्स, सलमान खान ने खास अंदाज से हिट कराई फिल्में