By: ABP News Bureau | Updated at : 23 Nov 2016 09:29 PM (IST)
इलाहाबाद: झूठ बोलकर हाईकोर्ट को गुमराह करने के मामले में लॉकअप में बंद यूपी के औरेया ज़िले के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद यादव को वेतन भुगतान का साक्ष्य देने पर हाईकोर्ट ने बुधवार को रिहा कर दिया. बीएसए ने कोर्ट को सही जानकारी न देकर गुमराह किया था. बीएसए ने अध्यापक शिवशंकर के वेतन और बकाया पैसों का भुगतान कर दिया है. बीएसए की रिहाई का आदेश जारी कर हाईकोर्ट ने उनके वकील के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया कि सरकार अभिरक्षा में लेने के आधार पर बीएसए के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करे.
न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने ये आदेश अध्यापक शिवशंकर की अवमानना याचिका को निस्तारित करते हुए पारित किया. कोर्ट के आदेश से बीएसए को इस टीचर के बकाया पैसों का भुगतान करके कोर्ट को सूचित करना था. जब मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई तो बीएसए की तरफ से कहा गया कि टीचर के पैसों का भुगतान कर दिया गया है. जबकि अर्जी दाखिल करने वाले टीचर के वकील का कहना था कि उसके अकाउंट में अभी भी पैसे नहीं आए हैं. इस पर कोर्ट ने बीएसए को पहले न्यायिक हिरासत में भेजा उसके बाद उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजे जाने का निर्देश जारी किया.
कोर्ट के आदेश पर बीएसए शिव प्रसाद यादव तकरीबन 24 घंटे तक पुलिस लॉकअप में रहे. उन्हें इलाहाबाद के कैंट पुलिस स्टेशन में रखा गया था. बुधवार को याचिकाकर्ता टीचर के बकाए के भुगतान का सबूत देने पर ही अदालत ने उनकी रिहाई का आदेश जारी किया.
राजस्थान में रिटायर्ड DGP ने भीड़ पर तानी पिस्टल, पूर्व मंत्री और विधायक की मौजूदगी में हुई घटना
महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेले की तैयारियां, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान
राजस्थान: जयपुर में युवक के पेट से निकले टूथब्रश और लोहे के औजार, डॉक्टर भी रह गए दंग
'हम चीनी नहीं, भारतीय हैं', देहरादून में नस्लीय भेदभाव में मारे गए छात्र के ये थे अंतिम शब्द
बिहार में 2 जनवरी तक ठंड से नहीं राहत, पटना समेत इन 12 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा की कांग्रेस हाईकमान ने की तारीफ, CWC की बैठक में क्यों हुई चर्चा?
‘ताऊ, कंट्रोल में रहो’, लाइव शो में हुई बदतमीजी तो भड़की हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया
'यूपी में न ठाकुरवाद, न ब्राह्मणवाद', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर केशव प्रसाद मौर्य की दो टूक
CSK की टीम से हारी सौरव गांगुली की सेना, मार्को यानसेन के भाई ने धो डाला; पहले मैच में बड़े-बड़े स्टार फ्लॉप