News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

परिवर्तन यात्रा: PM नरेंद्र मोदी ने यूपी में किया कई योजनाओं का शिलान्यास

Share:

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमवार को यूपी के गाजीपुर में शब्दभेदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन गाजीपुर से कोलकाता के बीच चलेगी. इस मौके पर उन्होंने गाजीपुर-बलिया के बीच रेलमार्ग के दोहरीकरण का भी शिलान्यास किया. राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य और संचार मंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित कई नेता भी इस अवसर पर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का शिलान्यास किया. इस पुल के निर्माण पर कुल 1,766 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस पुल की मांग कई दशकों से की जा रही थी.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने 5.17 करोड़ से नवनिर्मित कार्गो केंद्र का भी लोकार्पण किया. साथ ही बचत बीमा योजना के तहत दो ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पांच लाभार्थियों को भी पासबुक वितरित किए.

suresh prabhu

इस देश को कहा जाता था सोने की चिड़िया

इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था. लेकिन देश में ऐसी सरकारें बनती रहीं, जिसकी वजह से देश की हालत काफी खराब हो गई. इसका एक अहम कारण काला धन भी था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने काले धन के खात्मे के लिए कदम उठाए हैं, जो एक ऐतिहासिक हैं. पिछले ढाई सालोx के भीतर सिन्हा ने जितनी तेजी से काम किया है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 55 सालो से ताड़ीघाट-गाजीपुर-मउ रेलपुल का निर्माण लोगों का सपना था. मोदी सरकार में यह सपना पूरा होने जा रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का उन्होंने जो संकल्प लिया था, वह सच होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें कुछ जिम्मेदारियां दी हैं और उनकी उम्मीदों पर वह खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उसे अगले तीन साल के भीतर पूरा किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गाजीपुर की जनता गरीब जरूर है, लेकिन जो कोई यहां के लिए कुछ करता है उसके लिए वह खून बहाने के लिए भी तैयार रहती है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: प्रधानमंत्री

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला देश में फैले जाली नोटों के काले कारोबार को खत्म करने के लिए किया गया है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसने अपने कद के हिसाब से चवन्नी का चलन बंद किया और वर्तमान सरकार ने बड़े नोटों को बंद कर बड़ा काम किया है. गाजीपुर के आईटीआई मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह निर्णय कठोर जरूर है, लेकिन फाययदेमंद है. प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि गरीबों को कड़क चाय ज्यादा अच्छी लगती है. उनका फैसला भी थोड़ा कड़क है.

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने तो देश में आपातकाल लगाकर पूरे देश को जेलखाना बना दिया था, लेकिन उनके फैसले से लोगों को केवल 50 दिन परेशानी होगी. उन्होंने नोटबंदी को 'पवित्र काम' करार देते हुए इसके लिए सभी से सहयोग मांगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. भ्रष्टाचार मिटाने और देश की भलाई के लिए 500 व 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया गया है. नोट गंगा में बहाने से भ्रष्टाचारियों के पाप नही धुलेंगे. ऐसे लोगों से वह डरने वाले नही हैं. लोगों से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि नोटों को बदलने का काम काफी बड़ा है, जिसमें सभी का सहयोग चाहिए. सभी का सहयोग मिला तो यह काम आसान हो जाएगा.

Narendra Modi 6

रेल पुल का काम समयसीमा के भीतर होगा पूरा

गाजीपुर के पूर्व सांसद विश्वनाथ गहमरी को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने गाजीपुर की पीड़ा व पिछड़ेपन को संसद में काफी भावनात्मक तरीके से रखा था. मोदी ने कहा कि लोगों ने गाजीपुर को हमेशा वोट के लिए इस्तेमाल किया. यहां गंगा पर जिस रेल पुल का शिलान्यास हुआ है, उसकी मांग सालों से हो रही थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस रेल पुल का काम समयसीमा के भीतर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि यहां के किसानों के लिए भी कदम उठाए जाएंगे. सब्जियों का सही मूल्य मिलेगा, जिसकी व्यवस्था की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार देश के किसान मामूली पैसे देकर यह बीमा करा सकते हैं. शेष राशि सरकार अदा करेगी. मोदी ने कहा कि फसल तैयार होने के बाद यदि अचानक कोई प्राकृतिक आपदा आ गई तो भी किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा. कटाई के बाद 15 दिन तक इसकी समय सीमा रखी गई है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गांव, गरीब व किसान के लिए है. हिन्दुस्तान में धन की कमी नहीं है, लेकिन धन जहां होना चाहिए, वहां नहीं है और जहां नहीं होना चाहिए, वहां ढेर लगा हुआ है.

भारत के नव निर्माण की नींव रखने का भी काम

प्रधानमंत्री ने गाजीपुर को महर्षि विश्वामित्र की धरती बताया और कहा कि जनता के वोट की ताकत की वजह से ही उन्हें भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का साहस मिला. प्रधानमंत्री ने कहा, "लोकसभा चुनाव के समय मैंने कहा था कि मेरा छोटा भाई यहां से चुनाव लड़ रहा है. आपने मुझ पर भरोसा किया और गाजीपुर से न सिर्फ मनोज सिन्हा को विजयी बनाया, बल्कि भारत के नव निर्माण की नींव रखने का भी काम किया."

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भोजपुरी में यहां के लोगों का अभिवादन किया और गाजीपुर के वीर शहीद अब्दुल हमीद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सेना में सबसे अधिक गाजीपुर से ही लोग हैं. मोदी ने कहा, "केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में यदि यूपी मदद नहीं करता तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इतना बड़ा कदम नहीं उठा पाता. वोट की ताकत की वजह से ही यह सब हो रहा है." उन्होंने गाजीपुर के प्यार को सूद समेत लौटाने का वादा करते हुए कहा कि गोरखपुर में खाद कारखाना के कायाकल्प के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन इसे जिंदा करने का काम किया गया है. यहां के किसानों का भाग्य बदल गया है.

Narendra Modi 5

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वाचल के लोग बीमार होते तो इलाज के लिए भटकते थे. इस परेशानी को भी दूर करने का काम किया गया है. इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने मऊ-ताड़ीघाट के बीच गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल और गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने गाजीपुर सिटी और कोलकाता के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट 'शब्दभेदी' एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जनसमर्थन से मिला भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने का साहस: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गाजीपुर को महर्षि विश्वामित्र की धरती बताया और कहा कि जनता के वोटों की ताकत से ही उन्हें भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कदम उठाने का साहस मिला. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें दूसरी बार गाजीपुर आने का मौका मिला. उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में प्रचार अपने चरम पर था, तब मैं नौ मई को गाजीपुर आया था. तब मैंने कहा था कि मुझ पर भरोसा कीजिए."

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने कहा था कि मेरा छोटा भाई यहां से चुनाव लड़ रहा है. आपने मुझ पर भरोसा किया और न सिर्फ गाजीपुर से मनोज सिन्हा को जिताया, बल्कि भारत के नव निर्माण की नींव रखने का काम किया." प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भोजपुरी में यहां के लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने गाजीपुर के वीर शहीद अब्दुल हमीद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक गाजीपुर से ही लोग सेना में हैं.

मोदी ने कहा, "यदि लोकसभा चुनाव में यूपी केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में मदद नहीं करता तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इतना बड़ा कदम नहीं उठा पाता. वोट की ताकत से ही यह सब हो रहा है." उन्होंने कहा कि गाजीपुर का प्यार वह सूद समेत लौटाएंगे. गोरखपुर में खाद कारखाना के कायाकल्प के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन उन्होंने इसे जिंदा करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वाचल के लोग बीमार होते थे तो इलाज के लिए भटकते थे. इस परेशानी को भी दूर करने का काम किया गया है.

Published at : 14 Nov 2016 11:43 PM (IST) Tags: 2017 UP election PM Ghazipur uttar Pradesh Narendra Modi
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

ऋषिकेश में वन भूमि पर कब्जा हटाने की कार्रवाई, विरोध में सड़क से रेलवे ट्रैक तक हंगामा

ऋषिकेश में वन भूमि पर कब्जा हटाने की कार्रवाई, विरोध में सड़क से रेलवे ट्रैक तक हंगामा

UP: 'मेहनत करो, 2027 तक...', कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ओपी राजभर ने दी नसीहत

UP: 'मेहनत करो, 2027 तक...', कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ओपी राजभर ने दी नसीहत

पानीपत कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पानीपत कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

सहरसा: जेल में विचाराधीन कैदी ने रेता खुद का गला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

सहरसा: जेल में विचाराधीन कैदी ने रेता खुद का गला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

'BJP ने हमारा गलत इस्तेमाल किया और कांग्रेस के साथ...', BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

'BJP ने हमारा गलत इस्तेमाल किया और कांग्रेस के साथ...', BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

टॉप स्टोरीज

मल्टी कलर साड़ी में खूब जचीं टीवी की 'अनुपमा', तस्वीरें देख फैंस ने भी कह दिया- 'अति सुंदर'

मल्टी कलर साड़ी में खूब जचीं टीवी की 'अनुपमा', तस्वीरें देख फैंस ने भी कह दिया- 'अति सुंदर'

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना; जानें क्या कहा?

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना; जानें क्या कहा?

तू छक्कों से ही शतक लगा देगा..., Abhishek Sharma ने 45 छक्कों से मचाई तबाही; कोच भी रह गया हैरान

तू छक्कों से ही शतक लगा देगा..., Abhishek Sharma ने 45 छक्कों से मचाई तबाही; कोच भी रह गया हैरान

'यूपी में न ठाकुरवाद, न ब्राह्मणवाद', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर केशव प्रसाद मौर्य की दो टूक

'यूपी में न ठाकुरवाद, न ब्राह्मणवाद', BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर केशव प्रसाद मौर्य की दो टूक