वोडाफोनः इस प्लान में मिलेगा रोजाना 3GB डेटा फ्री, करवाना होगा इतने का रिचार्ज
वोडाफोन के इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कॉलिंग को लेकर लिमिट तय नहीं की गई है. इससे पहले कंपनी की ओर से कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की लिटिम थी.

नई दिल्लीः वोडाफोन ने हाल के दिनों में अपने ग्राहकों के रिचार्ज के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं. कंपनी चुनिंदा सर्किलों में 199 रुपये के प्लान पर कुछ दिनों के लिए रोज 3GB डेटा दे रही है. आमतौर पर कंपनी इस प्लान के तहत रोजाना 1.5GB डेटा देती है. इसके अलावा वोडाफोन के पास 569 रुपये का प्लान है. इस प्लान के तहत रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS मुफ्त दिया जा रहा है.
इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. वोडाफोन का 509 रुपये, 479 रुपये, 458 रुपये, 399 रुपये, 349 रुपये, 255 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान की ही तरह अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है. इसमें रोज 3GB डेटा मिलता है.
वोडाफोन के इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कॉलिंग को लेकर लिमिट तय नहीं की गई है. इससे पहले कंपनी की ओर से कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की लिटिम थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने पूरी तरह से फ्री कर दिया.
शुरू हुई शाओमी की 'मी' सुपर सेल, 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















