Exclusive: 'UCC और जनसंख्या नियंत्रण जरूरी', बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भी दिया बयान
Uniform Civil Code: लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है. अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष पर पलटवार किया है.

Hardeep Singh Puri On Congress: लॉ कमीशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर लोगों और विभिन्न धार्मिक संगठनों से विचार मांगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं और इसे लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सबके बीच अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में यूसीसी और जनसंख्या नियंत्रण को जरूरी बताया.
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर कहा, "पीएम मोदी का अमेरिका में रॉकस्टार वाला स्वागत होगा. भारत पूरी दुनिया में छाया हुआ है. एक प्रधानमंत्री उन्हें रॉकस्टार बताते हैं तो कहीं हेड ऑफ स्टेट उनके पैर छूते हैं."
राहुल गांधी को लेकर क्या बोले हरदीप पुरी?
पुरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जवानी के शौक में विदेश घूमते रहते हैं और वहां जाकर बोलते हैं कि माइनॉरिटी पर जुल्म हो रहे हैं जबकि खुद उनकी सरकार में माइनॉरिटी पर जुल्म हुए. दरअसल, अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में बीजेपी के शासन में बीते 9 साल में मुस्लिमों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर बयान दिया था.
पेट्रोल की कीमतों को लेकर क्या बोले हरदीप पुरी?
पुरी ने महंगाई के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने दावा किया है कि पेट्रोल की कीमतें पिछले एक साल से नहीं बढ़ी हैं और अगर वैश्विक स्थिति ऐसी ही रही तो कीमतों में और गिरावट आएगी. चुनावों के दौरान मुफ्त घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह रेवड़ी कल्चर केवल काउंटर प्रोडक्टिव है. जो राज्य मुफ्त चीजों की घोषणा कर रहे हैं वह दाम और ज्यादा बढ़ा रहे हैं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ विपक्षी दल
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है, "विधि आयोग की तरफ से समान नागरिक संहिता को लेकर उठाया गया नया कदम यह दर्शाता है कि मोदी सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने और ध्रुवीकरण के अपने एजेंडे को जायज ठहराने के लिए व्याकुल है."
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "विधि आयोग को अपनी विरासत का ध्यान रखना चाहिए और यह भी याद रखना चाहिए कि देश के हित बीजेपी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से अलग होते हैं. यह बात अजीबोगरीब है कि विधि आयोग नए सिरे से राय ले रहा है.
वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि UCC पर सभी हितधारकों, समुदायों और विभिन्न धर्म के सदस्यों के लोगों को विश्नास में लिया जाना चाहिए. हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह इसका समर्थन करते हैं. "
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

