अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप को सता रहा है कोरोना का डर, व्हाइट हाउस ने कहा- दिन में कई बार होता है टेस्ट
ट्रंप ने प्रेस वार्ता में हर दो दिन में एक बार उनका टेस्ट होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर सकते वे मास्क जरूर पहनें.

वॉशिंगटन: कोरोना महामारी ने दुनिया में हाहाकार मचाकर रखा है. इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में कोरोना के अभी तक 4,028,547 मामले सामने आ चके हैं. इसके साथ ही 144,950 लोगों को की जान भी इस वायरस ने ली है. इन चौंकाने वाले आंकड़ों के बीच कोरोना को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के व्यवहार को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहते हैं.
हाल ही में वे एक कार्यक्रम में मास्क पहने नजर आए थे लेकिन उनके मास्क ना पहनने को लेकर भी सवाल उठते हैं. अमेरिका में लगातार बढ़ते मामलों को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप को भी कोरोना का खतरा सताने लगा है.
Coronavirus Update: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.38 लाख नए मामले सामने आए, 5661 लोगों की हुई मौत
'लापरवाही' से जुड़े सवालों पर सफाई देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि पूरे अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की सबसे ज्यादा बार कोरोना जांच हुई है. व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रेस सचिन केली मैकनी ने इसकी जानकारी दी.
मैकनी से जब पूछा गया कि ट्रंप दिन में कितनी बार कोरोना टेस्ट करवाते हैं तो उन्होंने कहा कि कई बार. मैकनी ने कहा, ''मैं यह नहीं बताऊँगी कि दिन में कितनी बार टेस्ट होता है लेकिन कभी कभी यह एक से ज्यादा बार भी होता है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के लिए फंड में कटौती का कोई इरादा नहीं है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस वार्ता में हर दो दिन में एक बार उनका टेस्ट होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर सकते वे मास्क जरूर पहनें.
कोविड-19: वैज्ञानिकों ने एंटीबॉडीज पैदा करने वाला एक नया वैक्सीन किया विकसित
Source: IOCL























