एक्सप्लोरर
पाक की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर कोई पाबंदी नहीं: विदेश मंत्रालय
कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारत को पाकिस्तानी उच्चायोग से श्रद्धालुओं की वीजा अर्जियां वापस लिए जाने को लेकर जिम्मेदार ठहराया था.

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तल्ख हैं लेकिन सरकार ने पाकिस्तान की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमले होने के बाद दोनों देशेां के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा, 5649 करोड़ के हीरे-जवाहरात बरामद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर कोई रोक नहीं है." दरअसल कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारत को पाकिस्तानी उच्चायोग से श्रद्धालुओं की वीजा अर्जियां वापस लिए जाने को लेकर जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद विदेश मंत्रालय का यह स्पष्टीकरण आया है. भरी सभा में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दी सप्लाई इंस्पेक्टर को गाली बता दें कि कुछ दिन पहले जम्मू के सुंजवां कैंप पर हुए आतंकी हमले में छह जवान और एक नागरिक की जान चली गयी थी. उससे कुछ दिन पहले राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में चार सैनिक शहीद हो गये थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























