अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब उत्तराखंड सरकार बनाएगी सीता सर्किट
सर्किट पौड़ी जिले के फलसवारी गांव के आसपास बनाया जाएगा. मान्यता के मुताबिक इसी जगह पर सीता ने 'भूमि समाधि' ली थी.

देहरादून: राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ हो गया है. आदेश के अनुसार सरकार जल्द ही इसके लिए ट्रस्ट बनाने का काम शुरू करने वाली है. राम मंदिर के फैसले की खबर के बीच पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी बड़ी जानकारी सामने आयी है. उत्तराखंड सरकार ने सीता सर्किट बनाने का फैसला किया है.
पौड़ी शरदोत्सव-2019 का शुभारंभ करने के साथ ही पौड़ी नगरपालिका द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। ल्वाली झील का निर्माण कार्य 10 दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/sEQQYKLw6l
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 11, 2019
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को घोषणा की कि पौड़ी जिले में एक सीता सर्किट बनाया जाएगा. सर्किट पौड़ी जिले के फलसवारी गांव के आसपास बनाया जाएगा. लोगों का मानना है कि इसी जगह पर सीता ने 'भूमि समाधि' ली थी. पौराणिक कथाओं के अनुसार सीता पृथ्वी में समा गयीं थीं.
सीता सर्किट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के हर घर से एक ईंट, एक मुट्ठी मिट्टी और 11 रुपये देने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साधु-संतों व महात्माओं के साथ सीता सर्किट की पदयात्रा की जाएगी. सीएम ने कहा कि सीता सर्किट पौड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
Source: IOCL






















