समाजवादी पार्टी में फूट बढ़ी, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बुक्कल नवाब
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब की छोड़ी गई सीट से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सदन के सदस्य बन सकते हैं.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में पड़ी फूट अब बड़ती दिखाई दे रही है. शनिवार को इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बुक्कल नवाब के एक और एसपी एमलसी यशवंत सिंह ने कल इस्तीफा दे दिया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब की छोड़ी गई सीट से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सदन के सदस्य बन सकते हैं.
कल एसपी एमएलसी के इस्तीफे कुछ देर बाद ही बीएसपी के एमएलसी जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया था. इस बीच सबसे खास बात यह रही कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल ही लखनऊ पहुंचे हैं.
समाजवादी पार्टी में फूट की आशंका बढ़ी तो पार्टी को दोबारा मुलायम सिंह के हाथों में सौंपने की मांग फिर से उठने लगी. मांग उठाई भी अखिलेश के चाचा शिवपाल ने जिनका अखिलेश से झगड़ा चल रहा है. विधानसभा चुनाव में हार की वजह से अखिलेश यादव अपने चाचा के निशाने पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























