आज बेंगलुरु में प्रवासी भारतीय समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

बेंगलुरु: पीएम मोदी आज बेंगलुरु में प्रवासी भारतीय समारोह में हिस्सा लेंगे. करीब 10 बजे उनका संबोधन भी होगा. समारोह का आज दूसरा दिन है. विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए अपनी तरह का ये सबसे बड़ा आयोजन है.
पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंचे तो उनकी आगवानी में वीवीआईपीज की कतार लग गई. पीएम मोदी आज तीन दिन के प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मेलन सत्र का उद्घाटन करेंगे और सुबह करीब दस बजे अपना संबोधन देंगे.
आज ही एक विशेष सत्र में आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. आपको बता दें कि 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुर्तगाल के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री एंतोनियो कोस्ता हैं.
बेंगलुरू इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर में हो रहे इस आयोजन में दुनिया भर से 6000 से अधिक प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं. ये आयोजन विदेशों में रह रहे भारतीयों को दुनिया के विभिन्न भागों में रह रहे भारतीय समुदाय से मिलने जुलने और संपर्क बनाने का मौका देता है. प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत 2003 में वाजपेयी सरकार ने की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















