'मां' की तरह होती है पार्टी, हमें उसे कभी नहीं भूलना चाहिए: वेंकैया नायडू
नायडू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीजेपी में बिताए दिनों को मधुरता से याद कर रहा हूं. पार्टी मां की तरह होती है और हमें अपनी मां को कभी नहीं भूलना चाहिए.’’

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए एक संदेश में कहा है कि पार्टी ‘मां’ की तरह होती है और उन्हें उसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बीजेपी में बिताए दिनों को मधुरता से याद कर रहा हूं. पार्टी मां की तरह होती है और हमें अपनी मां को कभी नहीं भूलना चाहिए.’’
Fondly reminisce days I spent with @BJP4India. My advice to party workers is- The party is like mother & we should never forget our mother. pic.twitter.com/2kUBfP9yZj
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) July 25, 2017
नायडू अपने घर पर बीजेपी केंद्रीय कार्यालय के करीब 40 कर्मचारियों से मिलें जिनमें वाहन चालक, सफाई कर्मचारी तथा टेलीफोन ऑपरेटर शामिल थे. उन्होंने ट्विटर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों के साथ की अपनी एक तस्वीर भी डाली.
Sharing some happy moments as I bid farewell to entire staff of BJP Central office right from attendants, drivers, workers & other officials pic.twitter.com/AwJn5Ppa82 — M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) July 25, 2017
नायडू ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘बीजेपी केंद्रीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों से विदा लेते समय की अपने कुछ खुशनुमा पलों को साझा कर रहा हूं. इन लोगों में सहायक, चालकों से लेकर कार्यकर्ता एवं दूसरे पदाधिकारी सभी शामिल थे.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे लिए बीजेपी महासचिव, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एक मंत्री के तौर पर उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है.’’
It has been a great experience to work with all of them when I was General Secretary, @BJP4India Party National President and a Minister. pic.twitter.com/08A27D3uEZ
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) July 25, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























