एक्सप्लोरर
भारत को तोड़ने की साजिश कर रहा है पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं. हमारे संतों के मुताबिक पूरा विश्व एक परिवार है.''

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा है लेकिन सशस्त्र बल उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. दीव में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि एक को छोड़कर हमारे सभी पड़ोसी देश अच्छे हैं. राजनाथ सिंह पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं. हमारे संतों के मुताबिक पूरा विश्व एक परिवार है. हम अपने पड़ोसियों को दोस्त मानते हैं. एक को छोड़कर सभी पड़ोसी अच्छे हैं. वह इससे सहमत नहीं है. आप जानते हैं वह कौन है.’’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘‘ अगर (वह) अभी हमसे सहमत नहीं है तो कल होगा. पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय उस पर आतंकवाद का रास्ता छोड़ने का दबाव डाल रहा है. वह आतंकियों को भारत में घुसपैठ में मदद कर रहा है, पड़ोसी होते हुए भी भारत को खंडित करने की साजिश कर रहा है. उसे अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने माकूल जवाब के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















