एक्सप्लोरर
हज प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने में जुटे मुख्तार अब्बास नकवी
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि सरकार पूरी हज प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इसे पारदर्शी व यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने पर काम कर रही है. नकवी ने यहां हज 2018 की प्रक्रिया की घोषणा की.

मुंबई: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि सरकार पूरी हज प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इसे पारदर्शी व यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने पर काम कर रही है. नकवी ने यहां हज 2018 की प्रक्रिया की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह घोषणा एक महीने पहले की गई है जिससे तैयारियों को ज्यादा समय मिल सके. लोग हज के लिए 15 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं. नकवी ने कहा कि हज 2018 नई हज नीति के अनुसार किया जाएगा. नई हज नीति को बनाने के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है. मंत्रालय जल्द ही समिति की सिफारिशों की जांच करेगा, उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. नकवी ने एक नया हज मोबाइल एप लांच किया, जिसके द्वारा हज के लिए सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा और भुगतान भी हो सकेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















