न इंटरपोल का नोटिस, न कोई राजनीतिक बात! मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी ने चौंकाया, राजकुमारी वाला कनेक्शन तो नहीं
India-Belgium Relations: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रि़ड पिछले महीने की शुरुआत में अपने उप-प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री समेत 300 सदस्यों के बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर आई थीं.

Mehul Choksi Arrested: बैंक से 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में वांटेड मेहुल चोकसी के बेल्जियम में गिरफ्तार होने से सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर ये कैसे संभव हुआ. चोकसी के खिलाफ इंटरपोल का कोई रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी नहीं किया गया था. ऐसे में संभावना है कि पिछले महीने भारत के दौरे पर आई बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात बेहद अहम थी.
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड, अपने देश के उप-प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों सहित 300 सदस्यों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले महीने 1 से 8 मार्च तक भारत के दौरे पर आई थीं. इस दौरान राजकुमारी एस्ट्रिड ने पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से अलग-अलग मुलाकात की थी.
प्रधानमंत्री और बेल्जियम की राजकुमारी के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी और राजकुमारी एस्ट्रिड ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, कृषि, कौशल, शैक्षणिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई क्षेत्रों पर चर्चा की थी.
हालांकि, उस दौरान मेहुल चौकसी के बेल्जियम में इलाज के नाम पर छिपने और गिरफ्तारी पर चर्चा को लेकर कोई बयान सामने नहीं आ था, लेकिन माना जा रहा है कि राजकुमारी की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों काफी मजबूत हुए थे. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी उन्हीं मजबूत संबंधों का नतीजा है. मेहुल की पत्नी बेल्जियम मूल की हैं. ऐसे में बेल्जियम में रहने के लिए मेहुल ने रेजीडेंसी कार्ड बनवाया हुआ था.
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रक्षा संबंधों को लेकर राजनाथ सिंह से हुई थी चर्चा
राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन ने राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र, विशेष रूप से, समुद्री क्षेत्र में रक्षा संबंधों की संभावना पर चर्चा की थी. मुलाकात के दौरान देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया था.
इस यात्रा के दौरान राजकुमारी एस्ट्रिड ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का भी दौरा किया था. वहां पर बेल्जियम की मदद से एक फ्रेंच-फ्राइज बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है. बेल्जियम ने भारत में 750 करोड़ के निवेश का भरोसा दिया है.
भारत-बेल्जियम के प्रगाढ़ रिश्तों की बदौलत चोकसी का हो सकता है प्रत्यर्पण
भारत और बेल्जियम के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों से मेहुल चोकसी को भारत लाया जा सकता है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को प्रत्यर्पण किया है.
Source: IOCL