लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता का निधन, पिछले कुछ दिनों से थे बीमार
ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला 92 साल के थे. कोटा के किशोरपुरा श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का मंगलवार को निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह 92 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. कोटा के किशोरपुरा श्मशान में बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ओम बिरला कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने ओम बिरला के पिता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के पिता श्रीकृष्ण बिरला जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. दिवंगत आत्मा को शांति मिले। शांति!”
Deeply saddened to learn about the sudden demise of Shri Krishna Birla Ji, the father of Lok Sabha Speaker Shri Om Birla Ji. My deepest condolences to the family. May the departed soul rest in peace. Om Shanti! @ombirlakota
— Som Parkash (@SomParkashBJP) September 29, 2020
पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के पिता आदरणीय श्रीश्रीकृष्ण बिरला जी के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. ओम बिरला जी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.”
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिर्मय सिंह महतो ने शोक जताते हुए कहा, “लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. श्री ओम बिरला जी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.”
यह भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना से हुए संक्रमित, कोई लक्षण नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















