इमरान खान के बहाने कुमार विश्वास ने कसा केजरीवाल पर तंज
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी पहले सरकारी बंगला लेने से मना किया था लेकिन बाद में वो इस पर कायम नहीं रहे थे और सरकारी बंगला ले लिया था.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता कुमार विश्वास ने इमरान खान के बहाने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. पाकिस्तान चुनाव नतीजों के रुझानों में इमरान खान की बढ़त के बाद इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उसी का जिक्र करते हुए कुमार ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, शपथ से पहले इमरान खान कह रहे हैं 'मैं बंगला नहीं लूंगा जी'.
शपथ से पहले इमरान खान कह रहे हैं “मैं बंगला नहीं लूँगा जी” 😳😳😢🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 26, 2018
बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी पहले सरकारी बंगला लेने से मना किया था लेकिन बाद में वो इस पर कायम नहीं रहे थे और सरकारी बंगला ले लिया था.
कुमार विश्वास ने इसी अंदाज में एक और ट्वीट किया, 'शपथ से पहले इमरान खान बहुत अच्छा बोले ! आख़िर में भाईचारे का एक गाना और गा देते तो उधर भी आंदोलन सफल हो जाता'.
शपथ से पहले @ImranKhanPTI बहुत अच्छा बोले ! आख़िर में भाईचारे का एक गाना और गा देते तो उधर भी आंदोलन सफल हो जाता 🙏😍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 26, 2018
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कल हुए आम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ख़ान की पार्टी सबसे ज़्यादा 119 सीटों पर आगे चल रही है. ज़ाहिर सी बात है कि सीटों की संख्या के लिहाज़ से उन्हें विजेता माना जा रहा है, लेकिन अभी तक जीतने वाले को लेकर पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
Source: IOCL























