जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 5 आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ स्थल के पास नागरिक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी शुरू हो गई. अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पांचों केलम गांव में मारे गए. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने केलम गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
आतंकवादियों ने की सुरक्षा बलों पर गोलीबारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बाताया, "मारे गए आतंकवादियों की सटीक पहचान का पता लगाया जा रहा है. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं." पुलिस ने कहा, "जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी कड़ी की गई, तभी उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई."
मुठभेड़ के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर की पत्थरबाज़ीSP Pani, IG Kashmir on Kulgam encounter: On the basis of specific inputs security forces cordoned the area. During exchange of fire 5 terrorists were killed, arms and ammunition have been recovered. There has been no collateral damage & the encounter site has been cleared. pic.twitter.com/0jlZRA1do1
— ANI (@ANI) February 10, 2019
मुठभेड़ स्थल के पास नागरिक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और पेलेट का प्रयोग किया. अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ: तीसरे T20I में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रन से हराया, 2-1 से अपने नाम की सीरीज
यूपी-उत्तराखंड में शराब ने ली 90 की जान, 10 प्वाइंट्स में जानिए इस घटना से जुड़ी हर बात
15 फरवरी को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं बीजेपी के बागी कीर्ति आजाद- सूत्र
Kumbh Mela 2019: आकर्षण का केन्द्र बना पहियों पर चलने वाला ये होटल, सभी सुख-सुविधाओं से है लैस
वीडियो देखें- Source: IOCL





















