कन्फ्यूजन दूर कीजिए: भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर हवाई हमले किए, जानें बालाकोट कहां है, जहां हुई है स्ट्राइक
वायुसेना के एयर स्ट्राइक की खबरें जैसे ही मिलीं ये सवाल उठने लगे कि ये हमला पुंछ जिले के बालाकोट में हुआ है या फिर पाकिस्तान स्थित ख़ैबर पख़्तुनख़्वा वाले बालाकोट में किया गया है. जानें जहां हमला हुआ वो कहां स्थित है.

भारत ने आज पाकिस्तान के भीतर घुसकर हवाई हमला किया और पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया. इस हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकवादी कैंपों को नेस्तानबूद कर दिया. वायुसेना ने ये हमला बालाकोट में किया. जैसे ही इसकी खबरें मिलीं ये सवाल उठने लगे कि ये हमला जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट में हुआ है या फिर पाकिस्तान स्थित ख़ैबर पख़्तुनख़्वा वाले बालाकोट में किया गया है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ''अगर ये स्ट्राइक खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के बालाकोट में हुई है तो IAF का ये आकस्मिक हमला बहुत बड़ा है. हालांकि अगर ये पूंछ सेक्टर के बालाकोट में किया गया है तो ये प्रतीकात्मक स्ट्राइक है क्योंकि इस समय इस एरिए में लॉन्च पैड्स, मिलिटेंट कैंप्स खाली हैं और नॉन-फंक्शनल हैं.''
So it is Balakote in KPK. That’s a strike deep inside Pakistan & is hugely embarrassing for them. Regardless of what the other side may claim was or wasn’t hit the planes crossed over, dropped their payload & flew back completely unscathed.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
हालांकि बाद में ये साफ हो गया है कि ये हमला भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में किया. पाकिस्तान के पत्रकार ने मुशर्रफ़ ज़ैदी ने ट्वीट पर लिखा, ''जिस बालाकोट में ये हमला हुआ है वो आज़ाद कश्मीर में नहीं है. अगर भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में बम गिराए हैं तो यह तो LoC और आज़ाद कश्मीर के भी पार है. बालाकोट ख़ैबर पख़्तुनख़्वा में है. भारत ने सिर्फ LoC ही पार नहीं किया है कि बल्कि यह पाकिस्तान पर हमला है.''
Just to be clear: #Balakot is not in Azad Kashmir.
If Indian Air Force planes dropped payload in Balakot, they crossed across the LOC, and then across the entirety of Azad Kashmir, and then into Khyber Pakhtukhwa. India didn't "cross the LOC". It has attacked Pakistan. — Mosharraf Zaidi (@mosharrafzaidi) February 26, 2019
पाकिस्तान ने भी हमले की खुद पुष्टि कर दी. पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’
Indian aircrafts’ intrusion across LOC in Muzafarabad Sector within AJ&K was 3-4 miles.Under forced hasty withdrawal aircrafts released payload which had free fall in open area. No infrastructure got hit, no casualties. Technical details and other important information to follow.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
इसके बाद उन्हीं को कोट करते हुए मुशर्रफ़ ज़ैदी ने एक मैप ट्वीट किया और ये साफ कर दिया कि ये हमला पाकिस्तान स्थित बालाकोट में हुआ है. उन्होंने लिखा है जब आप ये मैप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि दूसरा बालाकोट जो पूंछ में है वो मुज़फ्फराबाद के आस पास नहीं है.
The debate about which Balakot the DG ISPR mentions in his tweet needs to be resolved by him, through a clarification.
But if you look at the map, the "other" Bala Kote, in Poonch, is nowhere near Muzaffarabad, which he mentions. Maybe there is a better explanation out there. pic.twitter.com/ry920BwTFr — Mosharraf Zaidi (@mosharrafzaidi) February 26, 2019
इस हमले की खबर देते हुए रेडियो पाकिस्तान ने भी दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराए हैं.
आइए जानते हैं कि बालाकोट कहां है और ये हमला किस जगह हुआ है-
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में ये हमला किया. ये जगह पाकिस्तान के मनशेरा ज़िले में है और इस्लामाबाद से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं एलओसी से बालाकोट की दूरी 88 किलोमीटर है. एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था.
2005 में आए भूकंप में ये शहर पूरी तरह बर्बाद हो गया था. बाद में सउदी अरब की सहायक संस्थानों की मदद से इसे फिर से स्थापिक किया गया.
कब और कैसे हुआ हमला
भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज विमानों के जरिए पीओके में करीब 21 मिनट तक बमबारी की. तड़के 3.30 बजे यह हमला किया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए. इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं. साथी ही जैश का ऑपरेशनल ऑफिस अल्फा-3 को तबाह कर दिया.
पुलवामा का बदला पूरा हुआ
14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और आज एयर स्ट्राइक करके उसके अल्फा 3 ठिकाने को भारतीय वायुसेना ने तबाह कर दिया. विदेश मंत्रालय ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि जैश देश पर फिर हमला कराने के फिराक में था इसलिए ये कार्रवाई जरुरी हो गई थी.
कारगिल में भी नहीं क्रॉस किया था LoC
आपको बता दें कि इससे पहले वायुसेना ने 1971 के युद्ध में LoC को क्रॉस किया था. हालांकि, 1999 के कारगिल वार में भी इंडियन एयर फोर्स ने LoC क्रॉस नहीं किया था. जब भी नियंत्रण रेखा पार करने की बात आती है तो ऐसा माना जाता है कि स्थिति युद्ध की तरफ बढ़ सकती है.
भारतीय वायुसेना का इतना अंदर जाकर कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा है. वायुसेना के इस हमले के बाद ये साफ हो गया है कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL